सांसद की फटकार के बाद कलेक्टर ने त्योंथर नगर परिषद के उपयंत्री पर लिया एक्शन

रीवा। कलेक्टर सभागार में दिशा समिति की बैठक में नगरीय निकायों में आवास योजना की समीक्षा के दौरान समिति के अध्यक्ष व सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा कहा गया कि नगरी निकाय में पदस्थ उपयंत्री द्वारा लूट मचा कर रख दी है... आवास योजना के हितग्राहियों से बिना पैसा लिए उन्हें योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं... बैठक में सांसद द्वारा खुले तौर पर कहा गया कि नगरी निकाय एवं ग्राम पंचायतों में जिओ फोटो के नाम पर भी लूट की जा रही है... उन्होंने त्योंथर नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री पर भी लूट मचाने का आरोप लगाया जिस पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है... वही कलेक्टर ने भी स्वीकार किया है कि त्योंथर नगर परिषद में एक दिहाड़ी कर्मचारी द्वारा योजना के तहत पैसा मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है व उक्त कर्मचारी को हटाने के संबंध में सीएमओ पूजा द्विवेदी से जानकारी मांगी... सीएमओ द्वारा बताया गया कि कर्मचारी को हटाए जाने का प्रस्ताव प्रशासक व एसडीएम त्योंथर के पास भेजा है। बैठक में पेयजल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, नगर पालिका परिषद के आयुक्त मृणाल मीणा,...