संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सांसद की फटकार के बाद कलेक्टर ने त्योंथर नगर परिषद के उपयंत्री पर लिया एक्शन

चित्र
रीवा। कलेक्टर सभागार में दिशा समिति की बैठक में नगरीय निकायों में आवास योजना की समीक्षा के दौरान समिति के अध्यक्ष व सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा कहा गया कि नगरी निकाय में पदस्थ उपयंत्री द्वारा लूट मचा कर रख दी है... आवास योजना के हितग्राहियों से बिना पैसा लिए उन्हें योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं... बैठक में सांसद द्वारा खुले तौर पर कहा गया कि नगरी निकाय एवं ग्राम पंचायतों में जिओ फोटो के नाम पर भी लूट की जा रही है... उन्होंने त्योंथर नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री पर भी लूट मचाने का आरोप लगाया जिस पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है... वही कलेक्टर ने भी स्वीकार किया है कि त्योंथर नगर परिषद में एक दिहाड़ी कर्मचारी द्वारा योजना के तहत पैसा मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है व उक्त कर्मचारी को हटाने के संबंध में सीएमओ पूजा द्विवेदी से जानकारी मांगी... सीएमओ द्वारा बताया गया कि कर्मचारी को हटाए जाने का प्रस्ताव प्रशासक व एसडीएम त्योंथर के पास भेजा है। बैठक में पेयजल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, नगर पालिका परिषद के आयुक्त मृणाल मीणा,...

चाकघाट के कोनी खुर्द में दो परिवारों के बीच हुई जमकर खूनी संघर्ष घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत

चित्र
रीवा। त्योंथर तहसील के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दो परिवारों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है और घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकी अन्य घायल व एक व्यक्ती का पैर टूटना बताया गया हैं... यह पूरी घटना चाकघाट थाना के ग्रामीण क्षेत्र कोनी खुर्द में घटित हुई है... चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना बीते 28 दिसंबर के रात्रि की है जहां कोनी खुर्द ग्राम में दो परिवारों के बीच जमकर खूनी संघर्ष-मारपीट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे इलाज हेतु परिजन प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती करवाएं थे जिसकी आज सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है मृतक का नाम शिवशंकर केवट बताया गया है... घटना में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध थाना चाकघाट में कार्यवाही की जा रही है... जिसमें दो व्यक्ती चन्द्रप्रताप मांझी, बाल्मीक शुक्ल को चाकघाट पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य चिंतामणि मांझी फरार है जिसकी तलाश चाकघाट पुलिस द्वारा की जा रही है... वीडियों संलग्न है 👇👇👇👇 मुख्य समाचार 

चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव की ओवरलोड ट्रकों पर बड़ी कार्यवाही

चित्र
रीवा। मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की सीमा क्षेत्र चाकघाट में ट्रक मालिको के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा टीम के साथ मिल बार्डर से गुजरने वाले अवैध परिवहन पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया... चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा गिट्टी का अवैध परिवहन कर मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश ले जा रहे आधा दर्जन से अत्यधिक वाहनों को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को पूरा मामला सौंपा है... बताया गया कि यह पूरी कार्यवाही रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर हुआ है... चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव से मिली जानकारी के अनुसार आज 10 ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही हुई है जिनके ट्रक नंबर UP50GT3686, UP50CT3327, UP50CT1713, UP50BT8986, UP50BT5169, UP50BT8999, UP50CT1537, UP50CT3787, UP62AT8106, UP50BT7578 है... आपको बता दें कि इन पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है चूंकि बीते दिवस रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि खनिज संपदा का अवैध परिवहन करने वाले अब जुर्मान...

चाकघाट मार्केट से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

चित्र
रीवा। जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बाइकर गैंग द्वारा चाकघाट मार्केट से लूट की बड़़ी वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए हैं... पीड़ित मंगला प्रसाद शुक्ल निवासी मांगी कोरांव से मिली जानकारी के अनुसार वह यूनियन बैंक शाखा चाकघाट से 90 हजार रुपये पैसे निकाला था और मार्केट में अपना जरूरी कार्य कर ही रहा था कि शाम करीब 6 बजे बिहारी चौराहा स्थित बाइक सवार तीन बदमाशों ने पीड़ित के हाथों से बैग छीन गौरा रोड से फरार हो गए... आपको बता दें कि पीड़ित द्वारा चाकघाट थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवा दी गई है... वहीं मामले पर गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा तत्काल घटना स्थल में पहुंचकर मौका मुआयना किया हैं व पीड़ित द्वारा बताए गए पहचान के आधार पर नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है... फिलहाल चाकघाट पुलिस जांच में जुटी हुई है। त्योंथर के सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा पूरे घटनाक्रम में यूपी के दो व्यक्तियों की हुई मौत... वीडियों देखने के लिए नीचे लिंक क्लिक करें

तीन माह पूर्व हुई लूट का चाकघाट पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों को भेजा गया जेल

चित्र
रीवा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देश व त्योंथर प्रभारी एसडीओपी संतोष निगम के मार्गदर्शन पर चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव को हमराह स्टाफ के साथ लूट के वारदात में बड़ी सफलता मिली है।  तीन माह पूर्व युवक के साथ हुई लूट का चाकघाट पुलिस ने खुलासा किया है... चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.08.20 को फरियादी देवातादीन प्रजापति को चाकघाट के ग्राम चिल्ला बंसल प्लांट के पास बाइक सवार 2 युवकों ने मोबाइल सहित नगदी लूट कर फरार हो गए थे... जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा चाकघाट थाना में पहुंचकर दर्ज करवाई थी एवं मुकदमा दर्ज होने के उपरांत उक्त आरोपियों की तलाश जारी थी... वहीं मुखबिर की सूचना पर चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा बीते शनिवार को आरोपी सहित लूटा हुआ मोबाइल व घटना में इस्तेमाल किया गया मोटर साइकिल को आरोपी सत्यम चतुर्वेदी पिता आरएस चतुर्वेदी निवासी चिल्ला के कब्जे से बरामद किया है... जिसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया... थाना प्रभारी द्वारा आगे बताया गया कि घटना में शामिल दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है जो अभी फरा...

नगर परिषद चाकघाट के पार्षद पद हेतु मिथलेश सिंह का नाम चर्चा पर

चित्र
रीवा। जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा कि नगर परिषद चाकघाट अध्यक्ष व पार्षद चुनाव हेतु आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनावी शंखनाद हो चुकी है विभिन्न राजनीतिक दल समाजसेवी चुनाव में अपनी दावेदारी बताने लगे हैं। वार्ड क्रमांक 03 चाकघाट से अनारक्षित सीट की घोषणा होते ही मिथलेश सिंह का नाम काफी चर्चा में आ रहा है। बताया जाता है कि भाजपा से पार्षद चुनाव हेतु सामने आ सकते हैं। मिथलेश सिंह पत्रकार होने के साथ-साथ समाज की सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं पढ़े लिखे होने की वजह से वार्डवासीं मिथलेश सिंह को योग्य उम्मीदवार के रूप में देख रही हैं। परंतु पार्टी द्वारा अभी किसी का भी नाम घोषित नहीं किया गया हैं। वहीं अगर मिथलेश सिंह की बात करें तो उनके द्वारा बताया गया कि पार्टी अगर मौका देगी तो वह पार्षद चुनाव हेतु पूरी तरह तैयार हैं। आपको बता दें कि पिछले चुनाव में मिथिलेश सिंह की भाभी गीता सिंह भारी मतों से विजय प्राप्त की थी और इस बार अनारक्षित सीट आने से मिथिलेश सिंह चुनावी की तैयारी में जुट गए हैं। त्योंथर के सोनौरी स्थिति डंफर ने युवती का पैर कुचला, स्थानीय लोगों ने सड़क पर किय...

धान खरीदी केंद्रों पर समिति प्रबंधकों की चल रही मनमानी किसान से अभद्र व्यवहार कर टोकन फाड़ा

चित्र
रीवा। क्षेत्र में चल रहे हैं धान खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधकों की जमकर मनमानी सामने आ रही है आए दिन किसान मनमानी का शिकार हो रहे हैं व शासन द्वारा धान खरीदी केंद्रों में नि:शुल्क व्यवस्था के बाद भी किसानों से लूट हो रही है तथा पानी शौचालय अलाव कड़ाके की ठंड में ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाएं सिर्फ कागजों पर देखने को मिल रहा हैं जिसकी व्यवस्था बना पाने में सक्षम अधिकारी भी फेल दिख रहे हैं। जिससे समिति प्रबंधकों की मनमानी चरम सीमा पर है और किसानों से अत्यधिक वजन पर धान ली जा रही है एवं तौलाई के एवज में अवैध रूप से पैसा लेने के साथ ही किसानों को परेशान करना अन्य तमाम समस्याएं जारी है। ताजा मामला त्योंथर क्षेत्र के चाकघाट से सामने आई है जहां कृषि उपज मंडी चाकघाट में संचालित धान खरीदी केंद्र में किसान के साथ समिति प्रबंधक और ऑपरेटर द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए टोकन को फाड़ दिया गयाI शिकायतकर्ता किसान रामप्रपंच मिश्रा के पुत्र आशुतोष मिश्रा निवासी चाकघाट द्वारा बताया गया कि गत दिवस मोबाइल पर मैसेज मिलने उपरांत वह अपनी धान की खेप कृषि उपज मंडी में स्थापित धान खरीदी केंद्र में तौलाई करवाने ग...

दो दिन पूर्व ट्रक ड्राइवर की हत्या कर वाहन सहित माल लूटने वाले आरोपियों को चाकघाट पुलिस ने यूपी दबिश देकर किया गिरफ्तार

चित्र
रीवा। सतना के अमदरा हाइवे पर दो दिन पूर्व हुई लूट के साथ ट्रक ड्राइवर की हत्या पर चाकघाट थाना प्रभारी शैल कुमार यादव को अपने हमराह स्टाफ के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है व मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस की सहायता से लूट का माल सहित मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है... आपको बता दें कि बीते 17-18 दिसंबर की दरमियानी रात सतना के अमदरा हाईवे में मर्डर कर आरोपियों ने टाटा 407 जिसका वाहन क्रमांक MP21G0809 पर लोड फार्च्यून रिफाइंड तेल को वाहन सहित लूटते हुए ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी। जिस पर रीवा आईजी उमेश जोगा एवं डीआईजी अनिल कुशवाहा के निर्देश पर रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह व सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन पर चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल कुमार यादव हमराह स्टाफ के साथ यूपी के प्रयागराज पहुंच थाना प्रभारी खीरी एवं क्राइम ब्रांच यमुनापारी की सहायता से आरोपी दीपक करें और राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है... फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है। विज्ञापन :---------------------------------------- ...

जवा के देऊलिहन पुर्वा के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्रशासन से की मांग

चित्र
रीवा। जवा के जोन्हा पंचायत अंतर्गत ग्राम देऊलिहन पुर्वा में स्थानीय लोग वर्षों से सड़क की समस्या से परेशान, कीचड़ में तब्दील कच्ची सड़कें ग्रामीणों के आम जनजीवन को कर रहीं प्रभावित, आपको बता दें कि इस मार्ग से देऊलिहन पुर्वा सहित अन्य दो ग्राम गंज, करौंह को मिलाकर लगभग दो हजार से अत्यधिक स्थानीय लोगों का आना जाना होता हैं परन्तु सरपंच-सचिव द्वारा इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं... वर्तमान में भी उक्त कच्ची सड़कों पर कीचड़ जैसे स्थिति बनी हुई हैं... स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण आवास शौचालय सहित अन्य शासन की योजनाओं से वंचित है ग्राम पंचायत अंतर्गत तमाम अनियमितता और भ्रष्टाचार की खबर है... जिसपर स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओं का ध्यान आकर्षित कराते हुए सड़क निर्माण की मांग की है। विज्ञापन :---------------------------------------

त्योंथर नगर परिषद के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशियों की दावेदारी हुई तेज

चित्र
रीवा। नगर परिषद त्योंथर के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण उपरांत अनारक्षित सीट घोषित होते ही प्रत्याशियों में चुनाव की तैयारियां तेजी से हो रही है। वही पार्टी के पदाधिकारी भी नामों के चयन हेतु मंथन में जुटे हुए हैं। नगर परिषद त्योंथर से अध्यक्ष पद की चुनाव हेतु एडवोकेट सुशील चंद्र शुक्ला (बच्चा) का भी नाम तेजी से चर्चा में है... लोगों में चर्चाएं हैं कि एडवोकेट सुनील शुक्ला भाजपा से उम्मीदवार बनकर आ सकते हैं। अगर बात करें शुक्ला जी के शैक्षणिक योग्यता की तो वह बीए, एमए, एलएलबी किए हुए हैं एवं उनके द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय से छात्रसंघ सचिव व अन्य दायित्वों का निर्वाहन पूर्व में कर चुके हैं तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी त्योंथर मंडल के महामंत्री के साथ ही सांसद प्रतिनिधि दायित्व संभाल रहे हैं... बताया जाता है कि नगर परिषद के त्योंथर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों को मिलाकर लगभग तेरह हजार मतदाता है जिनमें पंद्रह सौ शुक्ल परिवार से हैं... जिसके कारण उनकी दावेदारी अत्यधिक देखी जा रही है परंतु पार्टी द्वारा किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं लिया ...

सोहागी से चोरी हुआ बोलेरो वाहन प्रयागराज से हुआ जप्त

चित्र
रीवा। एक माह पूर्व वैवाहिक कार्यक्रम में चिल्ला बाजार में आया बोलेरो वाहन चोरी हो गया था जिसकी शिकायत वाहन मालिक ने सोहागी थाना में दर्ज कराई थी। वही गंभीरता दिखाते हुए सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला एवं त्योंथर चौकी प्रभारी बी सी विश्वास द्वारा संयुक्त टीम बना कर लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दिए जा रहे थे व अथक प्रयास के दौरान यूपी के प्रयागराज से बोलेरो वाहन जप्त कर लिया गया परन्तु आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में सोहागी थाना पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है...  सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया है कि जल्द ही आरोपी होंगे गिरफ्तार विज्ञापन :-----------------------------------------------

नगर परिषद चाकघाट के पार्षद पद हेतु सुनील कुमार मांझी चुनावी मैदान

चित्र
रीवा। जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा कि नगर परिषद चाकघाट अध्यक्ष व पार्षद चुनाव हेतु आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनावी शंखनाद हो चुकी है विभिन्न राजनीतिक दल समाजसेवी चुनाव में अपनी दावेदारी बताने लगे हैं। वार्ड क्रमांक 12 चाकघाट से अनुसूचित जनजाति आरक्षण घोषित होते ही सुनील कुमार मांझी का नाम चर्चा में आ रहा है। बताया जाता है कि सुनील कुमार मांझी भाजपा से पार्षद चुनाव हेतु सामने आ सकते हैं। सुनील कुमार मांझी एडवोकेट होने के साथ-साथ समाज की सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं। सुनील मांझी कि अगर पढ़ाई की बात करें तो एमए एलएलबी करी हैं। पढ़े लिखे होने की वजह से वार्डवासीं सुनील कुमार मांझी को एक योग्य उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं। परंतु पार्टी द्वारा पार्षद पद हेतु भी अभी किसी का नाम घोषित नहीं किया हैं। वहीं अगर सुनील कुमार मांझी की बात करें तो उनके द्वारा बताया गया कि पार्टी अगर मौका देगी तो वह पार्षद चुनाव हेतु पूरी तरह तैयार हैं। विज्ञापन :----------------------------------------

चाकघाट में अध्यक्ष पद हेतु अमित कुशवाहा का भी नाम चर्चा में

चित्र
रीवा। नगर परिषद चाकघाट के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण की प्रक्रिया समाप्त होते ही व पिछड़ा वर्ग आरक्षण की घोषणा उपरांत विभिन्न दावेदारों के चेहरे सामने आने लगे हैं जिनमें एक नाम अमित कुशवाहा का भी चर्चा में देखा जा रहा है आपको बता दें कि अमित कुशवाहा भाजपा से निवर्तमान पार्षद जगनायक कुशवाहा के पुत्र हैं व जेके टेंट हाउस का भी संचालन करते हैं। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि भाजपा से अध्यक्ष पद की टिकट हेतु इनका नाम भी दावेदारी में शामिल है... फिलहाल पार्टी द्वारा अभी किसी का भी नाम सामने नहीं लाया गया है पार्टी द्वारा चाकघाट के अध्यक्ष पद हेतु मंथन जारी रही है व टिकट घोंषणा के पश्चात ही उक्त दावेदारों में सही नाम का पता चल सकेगा। विज्ञापन :-----------------------------------

चाकघाट के अतिक्रमणकारियों पर सोमवार तक चल सकता है प्रशासन का बिल्डोजर, तैयारियां चालू

चित्र
रीवा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्योंथर तहसील के चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आवागमन को दुरुस्त करने आधा सैकड़ा से अधिक अतिक्रमणकारियों पर सोमवार तक प्रशासन का बिल्डोजर चल सकता है व अतिक्रमण को मुक्त करते हुए कुछ दुकान इत्यादि को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया जा सकता है। आपको बता दें कि गत दिवस रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के नगर परिषद चाकघाट के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुन खुद पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखने निकले थे व अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने बाजार के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण हटाने का अधिकारियों को निर्देश दिया था... जिसके बाद नगर परिषद द्वारा उक्त अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस दिए जाने सहित एलाउंसमेंट के साथ 24 घंटे में अतिक्रमण स्थल को खाली करने के निदेश दिए जाएंगे जिसकी तैयारी काफी तेजी से चल रही हैं सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह पूरी कार्यवाहीं सोमवार तक हो सकती है... फिलहाल चिन्हित करने की तैयारी व नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। विज्ञापन :---------------------------------------------------

नगर परिषद चाकघाट का अचौक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर इलैयाराजा टी, लापरवाह लोगों पर हुई कार्यवाहीं

चित्र
रीवा। गुरुवार को चाकघाट नगर परिषद कार्यालय में उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी अचानक नगर परिषद में निरीक्षण करने पहुंच गए व जरूरी दस्तावेज देखने के उपरांत अव्यवस्थाओं को लेकर कर्मचारियों पर जमकर फटकार लगाई तथा अनुपस्थित कर्मचारियों पर वेतन कटौती सहित कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। वहीं उपस्थित स्थानीय लोगों से मिल समस्याओं को सुनते हुए नगर भ्रमण कर अव्यवस्थाओं की पूर्ति हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि नगर परिषद चाकघाट कार्यालय में कर्मचारियों की बेहद मनमानी देखने को मिल रही है जिसकी शिकायत रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के पास पहुंच रही थी व खबर प्रकाशन के माध्यम से भी मामला संज्ञान में आ रहा था जिस पर रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी अधिकारियों को बिना सूचना दिए औचक निरीक्षण करने नगर परिषद चाकघाट जा पहुंचे जहां छुट्टी जैसा माहौल देखने को मिला व उपस्थित कर्मचारियों पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आपको बता दें कि रीवा कलेक्टर इलैयाराजा द्वारा स्थानीय लोगों की समस्या सुनने के बाद खुद नगर भ्रमण पर चल दिए जहां बस स्टैंड, सुलभ कं...