तीन माह पूर्व हुई लूट का चाकघाट पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों को भेजा गया जेल
रीवा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक विजय डावर के निर्देश व त्योंथर प्रभारी एसडीओपी संतोष निगम के मार्गदर्शन पर चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव को हमराह स्टाफ के साथ लूट के वारदात में बड़ी सफलता मिली है। तीन माह पूर्व युवक के साथ हुई लूट का चाकघाट पुलिस ने खुलासा किया है... चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.08.20 को फरियादी देवातादीन प्रजापति को चाकघाट के ग्राम चिल्ला बंसल प्लांट के पास बाइक सवार 2 युवकों ने मोबाइल सहित नगदी लूट कर फरार हो गए थे... जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा चाकघाट थाना में पहुंचकर दर्ज करवाई थी एवं मुकदमा दर्ज होने के उपरांत उक्त आरोपियों की तलाश जारी थी... वहीं मुखबिर की सूचना पर चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा बीते शनिवार को आरोपी सहित लूटा हुआ मोबाइल व घटना में इस्तेमाल किया गया मोटर साइकिल को आरोपी सत्यम चतुर्वेदी पिता आरएस चतुर्वेदी निवासी चिल्ला के कब्जे से बरामद किया है... जिसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया... थाना प्रभारी द्वारा आगे बताया गया कि घटना में शामिल दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है जो अभी फरार है उक्त आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन :---------------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें