जवा के देऊलिहन पुर्वा के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित प्रशासन से की मांग
रीवा। जवा के जोन्हा पंचायत अंतर्गत ग्राम देऊलिहन पुर्वा में स्थानीय लोग वर्षों से सड़क की समस्या से परेशान, कीचड़ में तब्दील कच्ची सड़कें ग्रामीणों के आम जनजीवन को कर रहीं प्रभावित, आपको बता दें कि इस मार्ग से देऊलिहन पुर्वा सहित अन्य दो ग्राम गंज, करौंह को मिलाकर लगभग दो हजार से अत्यधिक स्थानीय लोगों का आना जाना होता हैं परन्तु सरपंच-सचिव द्वारा इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं... वर्तमान में भी उक्त कच्ची सड़कों पर कीचड़ जैसे स्थिति बनी हुई हैं... स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण आवास शौचालय सहित अन्य शासन की योजनाओं से वंचित है ग्राम पंचायत अंतर्गत तमाम अनियमितता और भ्रष्टाचार की खबर है... जिसपर स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओं का ध्यान आकर्षित कराते हुए सड़क निर्माण की मांग की है।
विज्ञापन :---------------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें