नगर परिषद चाकघाट के पार्षद पद हेतु मिथलेश सिंह का नाम चर्चा पर
रीवा। जैसा की आप सभी को ज्ञात होगा कि नगर परिषद चाकघाट अध्यक्ष व पार्षद चुनाव हेतु आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनावी शंखनाद हो चुकी है विभिन्न राजनीतिक दल समाजसेवी चुनाव में अपनी दावेदारी बताने लगे हैं। वार्ड क्रमांक 03 चाकघाट से अनारक्षित सीट की घोषणा होते ही मिथलेश सिंह का नाम काफी चर्चा में आ रहा है। बताया जाता है कि भाजपा से पार्षद चुनाव हेतु सामने आ सकते हैं। मिथलेश सिंह पत्रकार होने के साथ-साथ समाज की सेवा में भी अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं पढ़े लिखे होने की वजह से वार्डवासीं मिथलेश सिंह को योग्य उम्मीदवार के रूप में देख रही हैं। परंतु पार्टी द्वारा अभी किसी का भी नाम घोषित नहीं किया गया हैं। वहीं अगर मिथलेश सिंह की बात करें तो उनके द्वारा बताया गया कि पार्टी अगर मौका देगी तो वह पार्षद चुनाव हेतु पूरी तरह तैयार हैं। आपको बता दें कि पिछले चुनाव में मिथिलेश सिंह की भाभी गीता सिंह भारी मतों से विजय प्राप्त की थी और इस बार अनारक्षित सीट आने से मिथिलेश सिंह चुनावी की तैयारी में जुट गए हैं।
त्योंथर के सोनौरी स्थिति डंफर ने युवती का पैर कुचला, स्थानीय लोगों ने सड़क पर किया चक्काजाम, आक्रोशित लोगों की मांग पर इलाज हेतु 2 लाख नगद राशि दिया गया... पूरी खबर देखने के लिए नीचे लिंक क्लिक करें.. यह खबर आपको अच्छी लगे तो लाइक एवं शेयर करना न भूलें
https://youtu.be/sDg9lb_g_x0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें