चाकघाट में अध्यक्ष पद हेतु अमित कुशवाहा का भी नाम चर्चा में
रीवा। नगर परिषद चाकघाट के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षण की प्रक्रिया समाप्त होते ही व पिछड़ा वर्ग आरक्षण की घोषणा उपरांत विभिन्न दावेदारों के चेहरे सामने आने लगे हैं जिनमें एक नाम अमित कुशवाहा का भी चर्चा में देखा जा रहा है आपको बता दें कि अमित कुशवाहा भाजपा से निवर्तमान पार्षद जगनायक कुशवाहा के पुत्र हैं व जेके टेंट हाउस का भी संचालन करते हैं। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि भाजपा से अध्यक्ष पद की टिकट हेतु इनका नाम भी दावेदारी में शामिल है... फिलहाल पार्टी द्वारा अभी किसी का भी नाम सामने नहीं लाया गया है पार्टी द्वारा चाकघाट के अध्यक्ष पद हेतु मंथन जारी रही है व टिकट घोंषणा के पश्चात ही उक्त दावेदारों में सही नाम का पता चल सकेगा।
विज्ञापन :-----------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें