नगर परिषद चाकघाट का अचौक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर इलैयाराजा टी, लापरवाह लोगों पर हुई कार्यवाहीं
रीवा। गुरुवार को चाकघाट नगर परिषद कार्यालय में उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी अचानक नगर परिषद में निरीक्षण करने पहुंच गए व जरूरी दस्तावेज देखने के उपरांत अव्यवस्थाओं को लेकर कर्मचारियों पर जमकर फटकार लगाई तथा अनुपस्थित कर्मचारियों पर वेतन कटौती सहित कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। वहीं उपस्थित स्थानीय लोगों से मिल समस्याओं को सुनते हुए नगर भ्रमण कर अव्यवस्थाओं की पूर्ति हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि नगर परिषद चाकघाट कार्यालय में कर्मचारियों की बेहद मनमानी देखने को मिल रही है जिसकी शिकायत रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के पास पहुंच रही थी व खबर प्रकाशन के माध्यम से भी मामला संज्ञान में आ रहा था जिस पर रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी अधिकारियों को बिना सूचना दिए औचक निरीक्षण करने नगर परिषद चाकघाट जा पहुंचे जहां छुट्टी जैसा माहौल देखने को मिला व उपस्थित कर्मचारियों पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आपको बता दें कि रीवा कलेक्टर इलैयाराजा द्वारा स्थानीय लोगों की समस्या सुनने के बाद खुद नगर भ्रमण पर चल दिए जहां बस स्टैंड, सुलभ कंपलेक्स, विश्राम गृह, सब्जी मंडी, पुराना नगर परिषद भवन, केशरवानी धर्मशाला गली पर पैदल भ्रमण किये। रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा बताया गया कि कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों पर एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। कलेक्टर रीवा द्वारा सुलभ कम्पलेक्स पर अव्यवस्थाओं को देख उपस्थित कर्मचारी की 2 वेतन वृद्धि रोकने का भी आदेश किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति का जब रजिस्टर मांगा गया तो कर्मचारियों द्वारा उन्हें गुमराह करने का प्रयास करते हुए मास्टर रोल की रजिस्टर नहीं दिया गया जिससे अन्य दर्जनों कर्मचारियों की पोल नहीं खुल सकीं, स्थानीय लोगों ने नगर परिषद चाकघाट में पेयजल योजना, शौचालय, साफ-सफाई, अतिक्रमण सहित विभिन्न प्रकार की चल रही धांधली पर जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करवाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें