धान खरीदी केंद्रों पर समिति प्रबंधकों की चल रही मनमानी किसान से अभद्र व्यवहार कर टोकन फाड़ा
रीवा। क्षेत्र में चल रहे हैं धान खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधकों की जमकर मनमानी सामने आ रही है आए दिन किसान मनमानी का शिकार हो रहे हैं व शासन द्वारा धान खरीदी केंद्रों में नि:शुल्क व्यवस्था के बाद भी किसानों से लूट हो रही है तथा पानी शौचालय अलाव कड़ाके की ठंड में ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाएं सिर्फ कागजों पर देखने को मिल रहा हैं जिसकी व्यवस्था बना पाने में सक्षम अधिकारी भी फेल दिख रहे हैं। जिससे समिति प्रबंधकों की मनमानी चरम सीमा पर है और किसानों से अत्यधिक वजन पर धान ली जा रही है एवं तौलाई के एवज में अवैध रूप से पैसा लेने के साथ ही किसानों को परेशान करना अन्य तमाम समस्याएं जारी है। ताजा मामला त्योंथर क्षेत्र के चाकघाट से सामने आई है जहां कृषि उपज मंडी चाकघाट में संचालित धान खरीदी केंद्र में किसान के साथ समिति प्रबंधक और ऑपरेटर द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए टोकन को फाड़ दिया गयाI शिकायतकर्ता किसान रामप्रपंच मिश्रा के पुत्र आशुतोष मिश्रा निवासी चाकघाट द्वारा बताया गया कि गत दिवस मोबाइल पर मैसेज मिलने उपरांत वह अपनी धान की खेप कृषि उपज मंडी में स्थापित धान खरीदी केंद्र में तौलाई करवाने गया था परंतु समिति प्रबंधक द्वारा किसान को कहा गया कि तुम बाहर से धान खरीद लेकर आए हो जिसके बाद दोनों में बहस हुई एवं बाद में समिति प्रबंधक द्वारा इंतजार करने को कहा गया। आपको बता दें कि उक्त किसान इस कड़ाके की ठंड में एक हफ्ते तक मंडी प्रांगण में धान के खेप रख टोकन का इंतजार करता रहा व जब उसको टोकन प्राप्त हुआ तो समिति प्रबंधक के इशारे पर ऑपरेटर एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उस किसान से अभद्र व्यवहार करते हुए टोकन को फाड़ दिया। जिस का आधा हिस्सा किसान के हाथ लगा व आधा हिस्सा ऑपरेटर द्वारा अपने कब्जे में रख लिया गया। जिसकी शिकायत किसान रामप्रपंच मिश्रा के पुत्र आशुतोष मिश्रा द्वारा चाकघाट थाने सहित एसडीएम से की है, शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि मामले पर त्योंथर एसडीएम द्वारा उक्त समिति प्रबंधक पर फटकार भी लगाई है जिसके बाद किसान की 30 क्विंटल धान मंगलवार को तौला ली गई। शिकायतकर्ता द्वारा आगे बताया गया कि एसडीएम की फटकार के बाद धान तौलाई हो गई है परंतु तौलाई की एवज में 15 रूपये क्विंटल के हिसाब से 450 रुपये की वसूली उससे हुई है। शिकायतकर्ता द्वारा कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट करवाया हैं। आपको बता दें कि पूर्व में भी किसान द्वारा 60 क्विंटल धान बेची जा चुकी है।
विज्ञापन :--------------------------------------------
Kisano ko ekjut hokar aavaj uthani chahie
जवाब देंहटाएं