चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव की ओवरलोड ट्रकों पर बड़ी कार्यवाही
रीवा। मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की सीमा क्षेत्र चाकघाट में ट्रक मालिको के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा टीम के साथ मिल बार्डर से गुजरने वाले अवैध परिवहन पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया... चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी शैल यादव द्वारा गिट्टी का अवैध परिवहन कर मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश ले जा रहे आधा दर्जन से अत्यधिक वाहनों को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को पूरा मामला सौंपा है... बताया गया कि यह पूरी कार्यवाही रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर हुआ है... चाकघाट थाना प्रभारी शैल यादव से मिली जानकारी के अनुसार आज 10 ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही हुई है जिनके ट्रक नंबर UP50GT3686, UP50CT3327, UP50CT1713, UP50BT8986, UP50BT5169, UP50BT8999, UP50CT1537, UP50CT3787, UP62AT8106, UP50BT7578 है... आपको बता दें कि इन पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है चूंकि बीते दिवस रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि खनिज संपदा का अवैध परिवहन करने वाले अब जुर्माना भरकर आसानी से नहीं बच सकते हैं खनिज विभाग के प्रतिवेदन उपरांत उन पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें