संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंटरनेट से नंबर सर्च कर लगाया कस्टमर केयर में फोन, रीवा निवासी गौरव पांडे के खाते से एक लाख अस्सी हजार रूपये गायब

चित्र
रीवा- इंटरनेट की बढ़ती आवश्यकता की वजह से जहां हर घर डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। वही जमीनी स्तर पर सुरक्षा एवं सचेत रहने हेतु जागरूकता के कार्यक्रम नहीं होने से मेहनत मजदूरी कर एकत्रित किए गए बैंक बैलेंस को एक झटके में बदमाशों द्वारा साफ किया जा रहा है। ताजा मामला रीवा में देखने को मिला है जहां इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया है। बदमाशों के जाल में फंसे पीड़ित के विभिन्न खातों से लाखों रुपए पार कर दिए। ऑनलाइन दुकान संचालित करने वाले गौरव पांडे उम्र 28 वर्ष निवासी शारदा पुरम थाना समान जो पैन कार्ड की जानकारी के लिए इंटरनेट में सर्च कर कस्टमर केयर के नंबर पर फोन लगाया था। पीड़ित को बदमाशों ने एक लिंक भेजी जिसको क्लिक कर दें एड्रेस प्रूफ किया और 5 रूपये का भुगतान किया गया। जिसके बाद पीड़ित के विभिन्न खातों से 180000 निकल गए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तब घटना की जानकारी हुई एवं थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि इस प्रकार से घटना कोई नई नहीं है रीवा जिले में कई ऐसे प्रकरण सामने आए हैं। बदमाशों द्वारा साइबर क्राइम के विभिन्न तकनीक...

त्योंथर की गढ़ी का पर्यटन केन्द्र के रूप में होगा विकास, कलेक्टर ने कोल समुदाय के प्रतिनिधियों से की चर्चा

चित्र
रीवा- कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोल समुदाय के गणमान्य नागरिकों तथा प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में कोल समुदाय प्रमुख जनजाति समूह है। इसके विकास और कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। त्योंथर की गढ़ी का जीर्णोद्धार कराकर उसका पर्यटन केन्द्र के रूप में विकास किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सतना में शबरी माता जयंती में आयोजित हो रहे कोल महाकुंभ में रीवा जिले में कोल साहित्य की रचना करने वाले तथा समुदाय के अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कोल समुदाय के अधिक से अधिक व्यक्ति इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक में कोल समुदाय के विकास के लिए कई सुझाव दिए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल तथा अन्य सदस्यों ने कोल विकास प्राधिकरण बनाने का सुझाव दिया। बैठक में भगवान बिरसा मुण्डा की मूर्ति की स्थापना, अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए पीजी हास्टल बनाने, भैरव बाबा मंदिर के पास स्थित शबरी माता मंदिर के विकास तथा रीवा में कोल संग्रहालय एवं सामुदायिक भवन बनाने का सुझाव दिया गया। कले...

रीवा में शादी से पहले युवती लापता, 6 बच्चों के पिता पर संदेश

चित्र
रीवा- शादी के चंद दिनों पहले एक युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है व उसके अपहरण का संदेश 6 बच्चों के पिता पर परिजन जता रहे हैं। दोनों की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली युवती की शादी 28 फरवरी को होनी थी पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। लेकिन 17 फरवरी को युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। वह किसी काम को लेकर घर से निकली थी जिसके बाद पता नहीं चला, परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। युवती के अपहरण का संदेश अशरफ खान निवासी घोघर पर परिजनों जताया है। वह भी घटना दिनांक से ही लापता है उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज है। उक्त युवक पहले से शादीशुदा है और 6 बच्चे का पिता है। थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि दोनों की गुमशुदगी थाने में दर्ज है युवक पर परिजनों ने संदेह जताया है। विज्ञापन :-

युवक के मौत की न्यायिक जांच शुरू, मऊगंज थाने का जब्त हुआ सीसीटीवी फुटेज

चित्र
रीवा- पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत पर न्यायिक जांच शुरू हो गई है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीप नारायण सिंह ने मऊगंज थाने के सीसीटीवी फुटेज जब्त करवाएं हैं। इसके आधार पर वास्तविकता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मऊगंज थाने के घुरेहटा निवासी गणेश गिरी के घर में कैलाश कोल पर चोरी का आरोप लगाते हुए गिरी परिवार ने जमकर धुनाई कर दी थी। युवक को पुलिस थाने लेकर आई जहां हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद गुरुवार को मऊगंज में दिनभर बवाल मचा रहा एवं मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें छोड़ दिया गया है। न्यायिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, घटना को लेकर दूसरे दिन भी तनाव का वातावरण बना रहा। गांव में फिलहाल अतिरिक्त बल तैनात है जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार करवाया गया है युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी चिकित्सकों ने न्यायधीश को सौंप दी है। विज्ञापन  :- ...

चाकघाट में कल से प्रारंभ होगी कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा एवं यज्ञ का कार्यक्रम

चित्र
रीवा- सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले श्रीरामलीला धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष एवं महिंद्रा ट्रेक्टर एजेंसी टीवीएस एजेंसी चाकघाट के संचालक मुन्नालाल केशरवानी जी के सौजन्य से  चाकघाट में कल से कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा एवं यज्ञ का कार्यक्रम प्रारंभ  होगा,... जहां कथा व्यास होंगे भागवत रत्न आचार्य पंडित नवलेश दीक्षित जी महाराज,... बता दे कि कलश यात्रा सुबह 11 बजे के करीब निज निवास वार्ड-01 खख्खा से प्रारंभ होकर कथा स्थल बॉर्डर रोड महिंद्रा ट्रेक्टर एजेंसी प्रांगण में पहुंचेगी,... वहीं कल दिनांक 16 फरवरी से कार्यक्रम प्रारंभ होने के साथ 24 फरवरी महाप्रसाद व भंडारे के साथ समापन होना है,... कार्यक्रम को लेकर मुन्नालाल केशरवानी, राहुल केशरवानी, रोहित केशरवानी, रोनित केशरवानी, डॉक्टर राज केशरवानी सहित परिवारजनों मित्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों से श्रीमद् भागवत कथा एवं यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन :- 

पत्रकार ज्वाला प्रसाद गुप्त की मनाई गई 45वीं पुण्यतिथि

चित्र
चाकघाट। ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वाले स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद गुप्त की स्मृति में उनकी 45वीं पुण्यतिथि मनाई गई है। इसके पूर्व रामलीला भवन में आयोजित विकास यात्रा समारोह के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद गुप्त (अग्रहरि) एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए उनके जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात पत्रकार निवास चाकघाट में स्व. ज्वाला प्रसाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई। आयोजित  पुण्यतिथि शिवम पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता,  पूर्व उपाध्यक्ष अजय कुमार केसरवानी, भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष उमाशंकर केशरवानी, रामजीत गुप्ता, मेवालाल गुप्ता, मूलचंद, संतोष कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता,आदित्य अग्रहरि, अथर्व अग्रहरी की उपस्थिति प्रमुख रही। पुण्यतिथि अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामलखन गुप्त ने स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद गुप्त के समय में ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता किस ढंग से होती रही उस पर प्रकाश डाला और कहा कि पत्रकारिता जीविका का माध्यम न तब थी न अब है। पत्रकारिता विशुद्ध रूप स...

त्योंथर : बुदामा में अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में लगी आग, परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे

चित्र
रीवा- त्योंथर तहसील के बुदामा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कठहा में देर रात्रि 12 बजे के करीब अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया,... जहां आनन-फानन में परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है,... आगजनी की पूरी घटना विनोद द्विवेदी एवं भाई संजय द्विवेदी पिता विद्याधर द्विवेदी के घर में हुई है,... परिवारजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त परिवार के बच्चे पत्नी सहित पीड़ित स्वयं मौजूद थे जिन्होंने  जानकारी लगने पर अपनी जान बचाई,... बताया जा रहा है कि घटनाक्रम में परिवार को लाखों रुपए की क्षति हुई है जिसमें घर के अनाज सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है,... परिवार जनों का आरोप है कि आगजनी की घटना पर थाना सोहागी पुलिस से फायर ब्रिगेड की मदद हेतु गुहार लगाई गई परंतु किसी भी प्रकार से सहायता न मिलने के पश्चात मोटर पंप और स्थानीय लोगों की भूमिका से आग पर काबू पाया गया। विज्ञापन :- वीडियो से संबंधित अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर सर्च करें ishu kesharwani chakghat  ...

त्योंथर को जिला बनाए जाने हेतु चिल्ला में हुई सर्वदलीय बैठक, डभौरा से चाकघाट तक एक सप्ताह चलेगी पदयात्रा

चित्र
रीवा- त्योंथर को जिला का दर्जा दिलाए जाने हेतु सामाजिक संगठनों की बढ़ती सक्रियता की वजह से आज चिल्ला मनोकामना मैरिज गार्डन में जिला निर्माण मंच के बैनर तले सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुई है। जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही समाजसेवियों की उपस्थिति रही है,... इस दौरान आगामी 27 फरवरी से 5 मार्च तक डभौरा से जवा एवं त्योंथर से रायपुर और चाकघाट में चलने वाली पद यात्रा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। त्योंथर को जिला का दर्जा दिलाए जाने हेतु उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा तन मन धन से समर्थन हेतु भी हुंकार भरा गया है। बैठक के दौरान जिला निर्माण मंच के पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि त्योंथर तहसील पूरे मापदंडों को पूरा करता है इसलिए इसके भू-भाग को काट छांट कर दूसरों को मौका देना व क्षेत्र के साथ छल गद्दारी करने जैसा होगा,... बता दे कि जिस प्रकार से त्योंथर को जिला बनाएं जाने हेतु मंथन और आवाज सक्रिय है आगामी विधानसभा चुनाव में इसका तगड़ा असर देखा जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर मिश्रा, वरिष्ठ ...