इंटरनेट से नंबर सर्च कर लगाया कस्टमर केयर में फोन, रीवा निवासी गौरव पांडे के खाते से एक लाख अस्सी हजार रूपये गायब

रीवा- इंटरनेट की बढ़ती आवश्यकता की वजह से जहां हर घर डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। वही जमीनी स्तर पर सुरक्षा एवं सचेत रहने हेतु जागरूकता के कार्यक्रम नहीं होने से मेहनत मजदूरी कर एकत्रित किए गए बैंक बैलेंस को एक झटके में बदमाशों द्वारा साफ किया जा रहा है। ताजा मामला रीवा में देखने को मिला है जहां इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया है। बदमाशों के जाल में फंसे पीड़ित के विभिन्न खातों से लाखों रुपए पार कर दिए। ऑनलाइन दुकान संचालित करने वाले गौरव पांडे उम्र 28 वर्ष निवासी शारदा पुरम थाना समान जो पैन कार्ड की जानकारी के लिए इंटरनेट में सर्च कर कस्टमर केयर के नंबर पर फोन लगाया था। पीड़ित को बदमाशों ने एक लिंक भेजी जिसको क्लिक कर दें एड्रेस प्रूफ किया और 5 रूपये का भुगतान किया गया। जिसके बाद पीड़ित के विभिन्न खातों से 180000 निकल गए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तब घटना की जानकारी हुई एवं थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि इस प्रकार से घटना कोई नई नहीं है रीवा जिले में कई ऐसे प्रकरण सामने आए हैं। बदमाशों द्वारा साइबर क्राइम के विभिन्न तकनीक...