चाकघाट में कल से प्रारंभ होगी कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा एवं यज्ञ का कार्यक्रम
रीवा- सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले श्रीरामलीला धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष एवं महिंद्रा ट्रेक्टर एजेंसी टीवीएस एजेंसी चाकघाट के संचालक मुन्नालाल केशरवानी जी के सौजन्य से चाकघाट में कल से कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा एवं यज्ञ का कार्यक्रम प्रारंभ होगा,... जहां कथा व्यास होंगे भागवत रत्न आचार्य पंडित नवलेश दीक्षित जी महाराज,... बता दे कि कलश यात्रा सुबह 11 बजे के करीब निज निवास वार्ड-01 खख्खा से प्रारंभ होकर कथा स्थल बॉर्डर रोड महिंद्रा ट्रेक्टर एजेंसी प्रांगण में पहुंचेगी,... वहीं कल दिनांक 16 फरवरी से कार्यक्रम प्रारंभ होने के साथ 24 फरवरी महाप्रसाद व भंडारे के साथ समापन होना है,... कार्यक्रम को लेकर मुन्नालाल केशरवानी, राहुल केशरवानी, रोहित केशरवानी, रोनित केशरवानी, डॉक्टर राज केशरवानी सहित परिवारजनों मित्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों से श्रीमद् भागवत कथा एवं यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें