त्योंथर : बुदामा में अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में लगी आग, परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे
रीवा- त्योंथर तहसील के बुदामा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कठहा में देर रात्रि 12 बजे के करीब अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया,... जहां आनन-फानन में परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है,... आगजनी की पूरी घटना विनोद द्विवेदी एवं भाई संजय द्विवेदी पिता विद्याधर द्विवेदी के घर में हुई है,... परिवारजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त परिवार के बच्चे पत्नी सहित पीड़ित स्वयं मौजूद थे जिन्होंने जानकारी लगने पर अपनी जान बचाई,...
बताया जा रहा है कि घटनाक्रम में परिवार को लाखों रुपए की क्षति हुई है जिसमें घर के अनाज सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है,... परिवार जनों का आरोप है कि आगजनी की घटना पर थाना सोहागी पुलिस से फायर ब्रिगेड की मदद हेतु गुहार लगाई गई परंतु किसी भी प्रकार से सहायता न मिलने के पश्चात मोटर पंप और स्थानीय लोगों की भूमिका से आग पर काबू पाया गया।
विज्ञापन :- वीडियो से संबंधित अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर सर्च करें ishu kesharwani chakghat
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें