त्योंथर को जिला बनाए जाने हेतु चिल्ला में हुई सर्वदलीय बैठक, डभौरा से चाकघाट तक एक सप्ताह चलेगी पदयात्रा

रीवा- त्योंथर को जिला का दर्जा दिलाए जाने हेतु सामाजिक संगठनों की बढ़ती सक्रियता की वजह से आज चिल्ला मनोकामना मैरिज गार्डन में जिला निर्माण मंच के बैनर तले सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुई है। जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही समाजसेवियों की उपस्थिति रही है,... इस दौरान आगामी 27 फरवरी से 5 मार्च तक डभौरा से जवा एवं त्योंथर से रायपुर और चाकघाट में चलने वाली पद यात्रा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। त्योंथर को जिला का दर्जा दिलाए जाने हेतु उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा तन मन धन से समर्थन हेतु भी हुंकार भरा गया है। बैठक के दौरान जिला निर्माण मंच के पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि त्योंथर तहसील पूरे मापदंडों को पूरा करता है इसलिए इसके भू-भाग को काट छांट कर दूसरों को मौका देना व क्षेत्र के साथ छल गद्दारी करने जैसा होगा,... बता दे कि जिस प्रकार से त्योंथर को जिला बनाएं जाने हेतु मंथन और आवाज सक्रिय है आगामी विधानसभा चुनाव में इसका तगड़ा असर देखा जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र गौतम, कांग्रेस के युवा नेता धर्मेश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य गीता माझी, विंध्य किसान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रोहित तिवारी, पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता विंदा प्रसाद तिवारी, झोटिया सरपंच पति अरिमर्दन सिंह, समाजसेवी शिवाकांत शुक्ला, पत्रकार मनोज शुक्ला, शास्त्री प्रसाद मिश्रा, अजय सोनी, राजन शुक्ला, ईशू केशरवानी, दिनेश द्विवेदी, किशोर कुमार तिवारी, जिला निर्माण मंच के पदाधिकारी अखिलेश द्विवेदी, प्रवीण शर्मा, डॉक्टर कृपाशंकर शुक्ला, जय प्रकाश मिश्रा, प्रहलाद तिवारी, अमरनाथ गौतम, ललित मिश्रा अन्य पदाधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी और अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही है।



विज्ञापन :- 


टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप