इंटरनेट से नंबर सर्च कर लगाया कस्टमर केयर में फोन, रीवा निवासी गौरव पांडे के खाते से एक लाख अस्सी हजार रूपये गायब

रीवा- इंटरनेट की बढ़ती आवश्यकता की वजह से जहां हर घर डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। वही जमीनी स्तर पर सुरक्षा एवं सचेत रहने हेतु जागरूकता के कार्यक्रम नहीं होने से मेहनत मजदूरी कर एकत्रित किए गए बैंक बैलेंस को एक झटके में बदमाशों द्वारा साफ किया जा रहा है। ताजा मामला रीवा में देखने को मिला है जहां इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया है। बदमाशों के जाल में फंसे पीड़ित के विभिन्न खातों से लाखों रुपए पार कर दिए। ऑनलाइन दुकान संचालित करने वाले गौरव पांडे उम्र 28 वर्ष निवासी शारदा पुरम थाना समान जो पैन कार्ड की जानकारी के लिए इंटरनेट में सर्च कर कस्टमर केयर के नंबर पर फोन लगाया था। पीड़ित को बदमाशों ने एक लिंक भेजी जिसको क्लिक कर दें एड्रेस प्रूफ किया और 5 रूपये का भुगतान किया गया। जिसके बाद पीड़ित के विभिन्न खातों से 180000 निकल गए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तब घटना की जानकारी हुई एवं थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि इस प्रकार से घटना कोई नई नहीं है रीवा जिले में कई ऐसे प्रकरण सामने आए हैं। बदमाशों द्वारा साइबर क्राइम के विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल कर आए दिन लोगों को लाखों करोड़ों का चूना लगाते हैं जिस पर जमीनी स्तर यानी ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता के अभियान चलाए जाने चाहिए व पंपलेट का वितरण होना चाहिए जिससे जागरूकता घर-घर फैले।


विज्ञापन :-



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप