युवक के मौत की न्यायिक जांच शुरू, मऊगंज थाने का जब्त हुआ सीसीटीवी फुटेज
रीवा- पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत पर न्यायिक जांच शुरू हो गई है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीप नारायण सिंह ने मऊगंज थाने के सीसीटीवी फुटेज जब्त करवाएं हैं। इसके आधार पर वास्तविकता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मऊगंज थाने के घुरेहटा निवासी गणेश गिरी के घर में कैलाश कोल पर चोरी का आरोप लगाते हुए गिरी परिवार ने जमकर धुनाई कर दी थी। युवक को पुलिस थाने लेकर आई जहां हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद गुरुवार को मऊगंज में दिनभर बवाल मचा रहा एवं मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्हें छोड़ दिया गया है। न्यायिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, घटना को लेकर दूसरे दिन भी तनाव का वातावरण बना रहा। गांव में फिलहाल अतिरिक्त बल तैनात है जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार करवाया गया है युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी चिकित्सकों ने न्यायधीश को सौंप दी है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें