संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रीवा का सुन्दरजा आम अपने स्वाद की विशेषता के कारण देश के कोने-कोने में प्रसिद्ध

चित्र
रीवा इतिहास और बदते समय के साथ देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है... अब बात आती है आम की मिठास की तो आम का स्वाद सभी लोग चखते हैं परन्तु रीवा जिले के गोविंदगढ़ में होने वाला सुन्दरजा आम अपने स्वाद की विशेषता के कारण देश के कोने-कोने प्रसिद्ध में होता जा रहा है। सुन्दरजा आम की मिठास मुंबई, दिल्ली, भोपाल, इलाहाबाद के लोगों के बीच फैल रही है। लोगों के खास पसंदीदा सुन्दरजा आम के पेड़ में इस बार प्रचुर मात्रा में वौर आ गयी है इससे उम्मीद है कि इस वर्ष सुन्दरजा आम प्रचुर मात्रा में होगा और सभी को इसका स्वाद चखने को मिलेगा... आपको बता दे कि सुन्दरजा आम की यह किस्म गोविंदगढ़ क्षेत्र में पाई जाती है। सुन्दरजा आम की भण्डारण क्षमता अधिक होने के कारण बाहरी राज्यों में रिकार्ड मात्रा में निर्यात किया जाता है। सुन्दरजा आम गोविंदगढ़ क्षेत्र में ही होता है... यहां के कृषक 200 रूपये से 300 रूपये प्रति किलो के बीच सुन्दरता आम बेचते है। इससे किसान को एक पेड़ से 10 हजार रूपये की आय होती है। सुन्दरजा आम को अखिल भारतीय संभावित फल सुधार परियोजना के अन्तर्गत कुठुलिया को आम प्रदर्शनी में कई बार प्रथम पुरस...

इलेक्ट्रॉनिक दुकान से मोबाइल चुराने वाला युवक भेजा गया जेल, चाकघाट बाजार का मामला

चित्र
रीवा। चाकघाट के पुरानी गल्ला मंडी स्थित संचालित गायत्री इलेक्ट्रॉनिक्स पर बीते सोमवार एक ग्राहक द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था व सूझबूझ से उक्त युवक को चंद घंटों में ही पकड़ लिया गया एवं चोरी की गई मोबाइल भी बरामद कर ली गई.... मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष केशरवानी की दुकान पर सोमवार की शाम पकड़े गए आरोपी द्वारा लाउडस्पीकर की रिपेयरिंग करवाने गया था व तभी मौका देख उक्त युवक द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया... बता दें कि मोबाइल चोरी की पूरी घटना दुकान पर ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसकी वजह से आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया... दुकानदार द्वारा बताया गया कि उक्त चोर को पकड़ने में तब सफलता हासिल हुई जब वह रिपेयरिंग के लिए दिए गए लाउडस्पीकर को पुनः 1 घंटे बाद वापस लेने आया था और तभी उसे पकड़ लिया गया... चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय द्वारा बताया गया कि पकड़े गए युवक की पहचान सोनू नायक पिता कप्तान सिंह उम्र 21 वर्ष जो वर्तमान में प्रयागराज भारतनगर में रहता है एवं मूलरूप से कानपुर का निवासी है जिसके खिलाफ धारा 457 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्...

कलेक्टर के निर्देश पर उचित मूल्य दुकानों में हुए निरीक्षण, गड़बड़ी पर दुकान को किया गया सील

चित्र
रीवा।  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला कलेक्टर व कमिश्नर प्रभारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन से वंचित न रहने पाएं व लापरवाही करने वाले दुकान दारों पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएं... आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशों के अनुसार उचित मूल्य दुकानों का राजस्व अधिकारियों तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया इसी क्रम में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान ने उचित मूल्य दुकान उमरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहकारी समिति उमरी की उचित मूल्य दुकान बंद पाई गई। सेल्समैन को बुलाने पर वह उपस्थित नही हुआ तथा उनके द्वारा खाद्यान्न स्टाक का सत्यापन नहीं कराया गया। ग्राम वासियों तथा उपभोक्ताओं ने बताया कि इस माह की राशन सामग्री का आज तक वितरित नही किया गया है। पीओएस मशीन से उपभोक्ता का मशीन में अंगूठा लगाकर राशन नही बांटा जा रहा है। इसे प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता मानते हुए दुकान को जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा सील कर दिया गया है। विज्ञापन :--------------------------- ...

त्योंथर के सोनौरी पंचायत सचिव पर जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े की कार्यवाही

चित्र
त्योंथर के सोनौरी पंचायत सचिव पर जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े की कार्यवाही... प्रभारी सचिव अजय सिंह को पद से किया पृथक जिन पर थे भारी भ्रष्टाचार का आरोप... बता दे कि पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों में जमकर की जा रही थी अनियमितता और शिकायत जांच उपरांत की गई कार्यवाही... बताया गया कि ग्राम पंचायत सोनौरी में सचिव का स्थानांतरण होने के बाद पदस्थ रोजगार सहायक को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी परंतु रोजगार सहायक द्वारा विकास कार्यों के नाम पर राशि आहरण कर जमकर बंदरबांट कर रहे थे... जिसकी शिकायत समाजसेवी कमांडो अरुण कुमार गौतम द्वारा त्योंथर से लेकर जिला तक लगातार की जा रही थी जिस पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रभारी सचिव को सचिव पद से पृथक कर अन्य व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी गई। आपको यह भी बता दें कि उक्त मामले पर हालही में प्रमुख्ता से खबर प्रकाशित की गई थी जिस पर भी अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते जांच करवाई गई एवं सत्यता पाए जाने पर कार्यवाही हुई। विज्ञापन :---------------------

शुद्ध पेयजल को लेकर स्थानीय लोग ने नगर परिषद चाकघाट में की तालाबंदी, आक्रोशित जनता जनार्दन द्वारा सीएमओ व प्रशासक के खिलाफ जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

चित्र
रीवा- त्योंथर के नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों पानी को लेकर भारी समस्याएं लोगों के सामने आ रही हैं नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत लगभग साढ़े 6 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का कार्य चल रहा है परन्तु ठेकेदार के ढुलमुल रवैया एवं अधिकारियों के लापरवाही के कारण 5 वर्ष से अत्यधिक समय बीत जाने के बावजूद भी लोगों को अब तक शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में पानी की भारी समस्याएं सामने आ रही है व विभिन्न वार्डों में नाली जैसा गंदा पानी लोगों के घरो में पहुंच रहा है। कई वार्डों में स्थिति यह है कि महीनों से पानी की सप्लाई ठप्प है जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने आज सोमवार को नगर परिषद चाकघाट पहुंच तालाबंदी की और नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए है... आपको बता दें कि तालाबंदी किए जाने से 3 घंटे से अधिक समय तक नगर परिषद का कार्य प्रभावित रहा व नगर परिषद के कर्मचारी पक्षियों के भात नगर परिषद के अंदर कैद नजर आए और आनन-फानन में जैसे ही इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभारी सीएमओ पूजा द्विवेदी...

शुद्ध पेयजल को तरसते चाकघाट के नगरवासी, मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाए जाने की योजना जमीनी धरातल में खोखली

चित्र
त्योंथर (रीवा)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाए जाने को लेकर चलाए गए महत्वकांक्षी शहरी पेयजल योजना जमीनी धरातल में खोखली साबित हो रही है... रीवा जिले के नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत लगभग साढ़े छः करोड़ की लागत से शुरू किए गए कार्य को 5 वर्ष के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है... जिससे नगर के लोग शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं और बदबूदार नाली का गंदा अशुद्ध जल पीने को मजबूर हैं व शुद्ध पेयजल का कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है... आपको बता दें कि नगर परिषद द्वारा शुद्ध पेयजल का कार्य पूर्ण बताकर सैकड़ों लोगों से कनेक्शन हेतु पैसा भी जमा करा लिया गया है परंतु सालों बाद भी उन्हें शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ वे पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं... बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी पे यजल योजना के अंतर्गत नगर परिषद चाकघाट में 5 वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया था जिसके बाद ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन का विस्तार हेतु हर गली मोहल्लों में निर्मित सड़कों को तोड़कर आधी अधूरी पाइपलाइन तो बिछा दी गई है परंतु रोड का मरम्मत तथा पानी उपलब्ध करवा पाने में अधिकारी फेल साबित हो रहे हैं... वहीं क...