रीवा का सुन्दरजा आम अपने स्वाद की विशेषता के कारण देश के कोने-कोने में प्रसिद्ध

रीवा इतिहास और बदते समय के साथ देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है... अब बात आती है आम की मिठास की तो आम का स्वाद सभी लोग चखते हैं परन्तु रीवा जिले के गोविंदगढ़ में होने वाला सुन्दरजा आम अपने स्वाद की विशेषता के कारण देश के कोने-कोने प्रसिद्ध में होता जा रहा है। सुन्दरजा आम की मिठास मुंबई, दिल्ली, भोपाल, इलाहाबाद के लोगों के बीच फैल रही है। लोगों के खास पसंदीदा सुन्दरजा आम के पेड़ में इस बार प्रचुर मात्रा में वौर आ गयी है इससे उम्मीद है कि इस वर्ष सुन्दरजा आम प्रचुर मात्रा में होगा और सभी को इसका स्वाद चखने को मिलेगा... आपको बता दे कि सुन्दरजा आम की यह किस्म गोविंदगढ़ क्षेत्र में पाई जाती है। सुन्दरजा आम की भण्डारण क्षमता अधिक होने के कारण बाहरी राज्यों में रिकार्ड मात्रा में निर्यात किया जाता है। सुन्दरजा आम गोविंदगढ़ क्षेत्र में ही होता है... यहां के कृषक 200 रूपये से 300 रूपये प्रति किलो के बीच सुन्दरता आम बेचते है। इससे किसान को एक पेड़ से 10 हजार रूपये की आय होती है। सुन्दरजा आम को अखिल भारतीय संभावित फल सुधार परियोजना के अन्तर्गत कुठुलिया को आम प्रदर्शनी में कई बार प्रथम पुरस...