इलेक्ट्रॉनिक दुकान से मोबाइल चुराने वाला युवक भेजा गया जेल, चाकघाट बाजार का मामला
रीवा। चाकघाट के पुरानी गल्ला मंडी स्थित संचालित गायत्री इलेक्ट्रॉनिक्स पर बीते सोमवार एक ग्राहक द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था व सूझबूझ से उक्त युवक को चंद घंटों में ही पकड़ लिया गया एवं चोरी की गई मोबाइल भी बरामद कर ली गई.... मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष केशरवानी की दुकान पर सोमवार की शाम पकड़े गए आरोपी द्वारा लाउडस्पीकर की रिपेयरिंग करवाने गया था व तभी मौका देख उक्त युवक द्वारा मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया... बता दें कि मोबाइल चोरी की पूरी घटना दुकान पर ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसकी वजह से आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया... दुकानदार द्वारा बताया गया कि उक्त चोर को पकड़ने में तब सफलता हासिल हुई जब वह रिपेयरिंग के लिए दिए गए लाउडस्पीकर को पुनः 1 घंटे बाद वापस लेने आया था और तभी उसे पकड़ लिया गया... चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय द्वारा बताया गया कि पकड़े गए युवक की पहचान सोनू नायक पिता कप्तान सिंह उम्र 21 वर्ष जो वर्तमान में प्रयागराज भारतनगर में रहता है एवं मूलरूप से कानपुर का निवासी है जिसके खिलाफ धारा 457 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन :--------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें