त्योंथर के सोनौरी पंचायत सचिव पर जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े की कार्यवाही
त्योंथर के सोनौरी पंचायत सचिव पर जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े की कार्यवाही... प्रभारी सचिव अजय सिंह को पद से किया पृथक जिन पर थे भारी भ्रष्टाचार का आरोप... बता दे कि पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों में जमकर की जा रही थी अनियमितता और शिकायत जांच उपरांत की गई कार्यवाही... बताया गया कि ग्राम पंचायत सोनौरी में सचिव का स्थानांतरण होने के बाद पदस्थ रोजगार सहायक को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी परंतु रोजगार सहायक द्वारा विकास कार्यों के नाम पर राशि आहरण कर जमकर बंदरबांट कर रहे थे... जिसकी शिकायत समाजसेवी कमांडो अरुण कुमार गौतम द्वारा त्योंथर से लेकर जिला तक लगातार की जा रही थी जिस पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रभारी सचिव को सचिव पद से पृथक कर अन्य व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी गई। आपको यह भी बता दें कि उक्त मामले पर हालही में प्रमुख्ता से खबर प्रकाशित की गई थी जिस पर भी अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते जांच करवाई गई एवं सत्यता पाए जाने पर कार्यवाही हुई।
विज्ञापन :---------------------
ऐसे आदमी को जेल में होना चाहिए
जवाब देंहटाएं