कलेक्टर के निर्देश पर उचित मूल्य दुकानों में हुए निरीक्षण, गड़बड़ी पर दुकान को किया गया सील
रीवा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला कलेक्टर व कमिश्नर प्रभारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन से वंचित न रहने पाएं व लापरवाही करने वाले दुकान दारों पर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएं... आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशों के अनुसार उचित मूल्य दुकानों का राजस्व अधिकारियों तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया इसी क्रम में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान ने उचित मूल्य दुकान उमरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहकारी समिति उमरी की उचित मूल्य दुकान बंद पाई गई। सेल्समैन को बुलाने पर वह उपस्थित नही हुआ तथा उनके द्वारा खाद्यान्न स्टाक का सत्यापन नहीं कराया गया। ग्राम वासियों तथा उपभोक्ताओं ने बताया कि इस माह की राशन सामग्री का आज तक वितरित नही किया गया है। पीओएस मशीन से उपभोक्ता का मशीन में अंगूठा लगाकर राशन नही बांटा जा रहा है। इसे प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता मानते हुए दुकान को जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा सील कर दिया गया है।
विज्ञापन :---------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें