शुद्ध पेयजल को तरसते चाकघाट के नगरवासी, मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाए जाने की योजना जमीनी धरातल में खोखली

त्योंथर (रीवा)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाए जाने को लेकर चलाए गए महत्वकांक्षी शहरी पेयजल योजना जमीनी धरातल में खोखली साबित हो रही है... रीवा जिले के नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत लगभग साढ़े छः करोड़ की लागत से शुरू किए गए कार्य को 5 वर्ष के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है... जिससे नगर के लोग शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं और बदबूदार नाली का गंदा अशुद्ध जल पीने को मजबूर हैं व शुद्ध पेयजल का कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है... आपको बता दें कि नगर परिषद द्वारा शुद्ध पेयजल का कार्य पूर्ण बताकर सैकड़ों लोगों से कनेक्शन हेतु पैसा भी जमा करा लिया गया है परंतु सालों बाद भी उन्हें शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ वे पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं... बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत नगर परिषद चाकघाट में 5 वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया था जिसके बाद ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन का विस्तार हेतु हर गली मोहल्लों में निर्मित सड़कों को तोड़कर आधी अधूरी पाइपलाइन तो बिछा दी गई है परंतु रोड का मरम्मत तथा पानी उपलब्ध करवा पाने में अधिकारी फेल साबित हो रहे हैं... वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उक्त राशि पर जमकर बंदरबांट कर लेने से 5 वर्ष बाद भी महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि उक्त कार्य का कोरोना काल में लोकार्पण भी कर दिया गया... नगर की जनता जनार्दन द्वारा घर-घर पहुंच रहे बदबू एवं नाले के पानी से जहां बीमार हो रहे हैं वहीं लोगों में भारी आक्रोश भी सामने आ रहा है... यह बता दें कि नगर में विभिन्न जगहों में शासकीय धन उपयोग कर लगाया गए आधा सैकड़ा से अधिक हैंडपंप वर्तमान समय में हवा उगल रहे हैं कुछ हैंडपंप पाइप लाइन का विस्तार के दौरान ठेकेदारों द्वारा नष्ट कर दिया गया है... नगर के लोग विभिन्न मूलभूत सुविधाओं सड़क, नाली, पानी, साफ-सफाई सहित अनेको समस्याओं से जूझ रहे हैं वर्तमान समय में मच्छरों का प्रकोप बड़ी ही तेजी से नगर में फैल रहा है परंतु दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है स्थानीय लोगों की मानें तो मच्छरों को नष्ट करने हेतु सालों से दवाओं का छिड़काव नहीं हुआ है... नगर के लोगों को कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मच्छर काटने पर अधिकारियों पर कार्यवाही कर दी जाती है परंतु जब आम नागरिकों को मच्छर काटे तो दवाओं का भी छिड़काव नहीं होगा... जिसका असर आने वाले नगर परिषद के चुनाव में देखने को मिल सकता है निम्न समस्याओं पर मुख्यमंत्री सहित उनके पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया गया... ईशू केशरवानी की रिपोर्ट ✍️




विज्ञापन :----------------------




मुख्य समाचार वीडियों में 














टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप