शुद्ध पेयजल को लेकर स्थानीय लोग ने नगर परिषद चाकघाट में की तालाबंदी, आक्रोशित जनता जनार्दन द्वारा सीएमओ व प्रशासक के खिलाफ जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे
रीवा- त्योंथर के नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों पानी को लेकर भारी समस्याएं लोगों के सामने आ रही हैं नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत लगभग साढ़े 6 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का कार्य चल रहा है परन्तु ठेकेदार के ढुलमुल रवैया एवं अधिकारियों के लापरवाही के कारण 5 वर्ष से अत्यधिक समय बीत जाने के बावजूद भी लोगों को अब तक शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में पानी की भारी समस्याएं सामने आ रही है व विभिन्न वार्डों में नाली जैसा गंदा पानी लोगों के घरो में पहुंच रहा है। कई वार्डों में स्थिति यह है कि महीनों से पानी की सप्लाई ठप्प है जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने आज सोमवार को नगर परिषद चाकघाट पहुंच तालाबंदी की और नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए है... आपको बता दें कि तालाबंदी किए जाने से 3 घंटे से अधिक समय तक नगर परिषद का कार्य प्रभावित रहा व नगर परिषद के कर्मचारी पक्षियों के भात नगर परिषद के अंदर कैद नजर आए और आनन-फानन में जैसे ही इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभारी सीएमओ पूजा द्विवेदी को नगर परिषद चाकघाट में पहुंचने और समस्या को सुन तत्काल हल करने को निर्देश दिया जहां आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने तालाबंदी समाप्त की। बता दें कि शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर पहुंचे लोगों द्वारा कहा गया कि अगर जल्द ही शुद्ध पेयजल की सप्लाई चालू नहीं होगी तो उनके द्वारा पुन: तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शुद्ध पेयजल को लेकर लगभग 400 के करीब लोगों ने नवीन कनेक्शन कई महीनों से ले रखा है परंतु उनके घर पर शुद्ध पेयजल की एक भी बूंद नहीं पहुंचा।
विज्ञापन :------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें