संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप ने लोगों का जीना किया दूभर, लंबे समय से नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत दवाओं का नहीं हुआ छिड़काव

चित्र
रीवा। गर्मी ने दस्तक देना शुरू ही किया है कि नगर में मच्छरों का प्रकोप बड़ी ही तेजी से शुरु हो गया है... मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं... नतीजा रात तो दूर दिन में भी मच्छरों के आतंक से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है... हद तो तब हो जाती है जब मच्छरों को नष्ट करने व उससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के दवाओं का प्रयोग करते हैं परंतु कोई भी राहत नहीं मिल रही है... आपको बता दें कि नगर परिषद चाकघाट के सभी 15 वार्डों में जगह-जगह जल जमाव, भारी गंदगी, साफ-सफाई का अभाव देखने को मिलता है जो सफाई व्यवस्था की पोल खोल ही रही है और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं... लोगों का कहना है कि आएं दिन जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा तो लिया जाता है परंतु उनके निदान नहीं हो रहे हैं जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है... स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाते हुए नगर में मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव, साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु ध्यान आकृष्ट...

त्योंथर के जनेह थाना अंतर्गत ककरैला ग्राम में मिली अधजली लाश की हुई पहचान, परिजनों ने आत्महत्या का लगाया आरोप

चित्र
रीवा। त्योंथर के जनेह थाना अंतर्गत ककरैला ग्राम में आज सुबह महिला की अधजली लाश मिलने से जहां पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था... वही कड़ी मशक्कत के बाद अधजली लाश की पहचान कर ली गई है... बता दें कि महिला की लाश जिस समय ग्रामीणों ने देखी थी उस समय भी शव से धुआं निकल रहा था... ग्रामीणों ने बताया कि शव की जानकारी उन्हें तब लगी जब वहां से गुजर रहे थे... ग्रामीणों ने देखा की सड़क के नीचे बने नाले से धुआं निकल रहा है और जब पास पहुंचकर देखा तो महिला की अधजली लाश पड़ी हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी... आपको बता दें कि सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे जनेह थाना प्रभारी प्रदीप सिंह द्वारा मौका मुआयना कर एफएसएल टीम बुलाया और बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद शव को त्योंथर के सिविल अस्पताल पर रखवा दिया था... वही अभी-अभी जानकारी प्राप्त हुई की मृतक महिला ककरैला ग्राम निवासी शिवकली हरिजन पति रामलाल उम्र 80 वर्ष के रूप में हुई है... परिवार वालों का कहना है कि शिवकली रात्रि 11 बजे तक घर में ही थी और जब सुबह उठे तो वह घर में मौजूद नहीं थी आसपास तलाशा जा रहा था... परिजनों ने यह भी बताया कि वह बीमार रहती थी इस...

बसों के संचालन में नियमों की अनदेखी, सीधी में हुए दर्दनाक दुर्घटना के बाद जागा प्रशासन

चित्र
रीवा। बीते दिवस सीधी में हुए दर्दनाक हादसे पर जहां आधा सैकड़ा से अत्यधिक लोगों ने अपनी जाने गवाई हैं वही अधिकारियों पर कार्यवाही व फटकार के बाद प्रशासनिक अमला कुंभकर्णी नींद से जागा है और आनन-फानन में प्रदेश भर में अभियान चलाकर नियम विरुद्ध चल रहे बस सहित अन्य वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है... इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चाकघाट के नवागत थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर सीमा, बघेड़ी सहित अन्य स्थानों पर वाहनों की चेकिंग लगाकर समझाइश देने व नियम के विरुद्ध चल रहे है वाहनों पर कार्यवाही की है... थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि दिन भर के कार्यवाही में दस हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के साथ-साथ एक शुक्ला बस व एक छोटा हाथी वाहन को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करी गई है। आपको बता दें कि क्षेत्र में फर्राटे से दौड़ रहे बस ऑटो सहित अन्य सवारी वाहनों द्वारा नियमों की जमकर अनदेखी की जाती है और विभाग खानापूर्ति में जुटा रहता है जिससे यात्रियों को असुविधा होने के साथ-साथ दुर्घटना होने पर जान तक गवानी पड़ जाती है। क्षेत्र में बिना...

जिला पंचायत सीईओ ने लापरवाह सचिव को किया निलंबित, आवास योजना पर की थी गड़बड़ी

चित्र
रीवा। जिले भर में पंचायत सचिवों द्वारा किए जा रहे बड़े पैमाने में गड़बड़ियों को लेकर जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े भ्रष्टाचारियों के साथ सख्ती से पेश आ रहे हैं... लापरवाह लोगों पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है और कार्यवाही के माध्यम से उनके द्वारा यह बताया जा रहा है कि गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं है उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी... बता दें कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में दोषी पाए जाने पर जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी 37 सचिव गिरवरकर पटेल को निलंबित कर दिया गया है... जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े द्वारा बताया गया कि सचिव ग्राम पंचायत टिकुरी जनपद पंचायत गंगेव कि CM हेल्पलाइन में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उसे न देकर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया है... उन्होंने आगे बताया कि संबंधी शिकायत की जाँच पंचायत समन्यव अधिकारी से कराई गई प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार सर्वे सूची 2011 में दर्ज नाम श्रीमती सुषमा दुबे की जगह अन्य को लाभ दिया गया... जिस संबंध में सचिव को कारण बताओ नोटिस जा...

शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ता एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल

चित्र
रीवा। नगर परिषद त्योंथर में सीबीएसई पैटर्न से संचालित एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है... विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे हैं छात्र-छात्राओं द्वारा हर वर्ष परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया जाता है जिससे उनके माता-पिता भी गौरवान्वित होते हैं जिसका श्रेय विद्यालय के शिक्षा गुणवत्ता व विद्यालय में उपलब्ध बेहतर शिक्षकों को जाता हैं... आपको बता दें कि पिछले वर्ष एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के कई छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराया था... विद्यालय के संचालक अमरनाथ श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है एवं उन्हें इस काबिल बनाया जाता है ताकि वह किसी भी क्षेत्र और पद में अपनी दावेदारी पूरी मजबूती के साथ कर सकें... अमरनाथ श्रीवास्तव द्वारा आगे बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान भी उनके द्वारा शासन के आदेशों व निर्देशों का पालन कर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस प्रदान की गई व जिनके पास ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध न...

चाकघाट के नवागत थाना प्रभारी ने गत दिवस संभाला प्रभार, आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं

चित्र
रीवा। चाकघाट थाना में पदस्थ रहे थाना प्रभारी शैल यादव को निलंबित किए जाने के बाद से ही नए थाना प्रभारी की पदस्थापना को लेकर लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं होती रही है। हालांकि निलंबन के बाद से ही अब तक चाकघाट थाना की कमान पदस्थ एएसआई के भरोसे रही व व्यवस्था को बिगड़ते देख जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा रीवा के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार उपाध्याय का स्थानांतरण कर चाकघाट थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। गुरुवार को चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए नवागत थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि थाना अंतर्गत अवैध कारोबार व अपराधों पर अंकुश लगाना ही पहली प्राथमिकता होगी। युवा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु आम लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा करी है। इन विषयों पर फोकस देने की आवश्यकता  थाना अंतर्गत 38 ग्रामों में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी होने के साथ-साथ क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, चोरी-लूट की घटनाएओं पर रोक तथा खुलासा, अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा, गिट्टी, बालू, पत्थरों के अवैध परिवहन उत्खनन सहित यूपी से एमपी ब...

अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाहीं कोरेक्स की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर चोरी की एक दर्जन मोटरसाइकिले करीं बरामद

चित्र
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को हमराह स्टाफ के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है, दिनांक 07.02.2021 को मुखबिर की सूचना पे थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास से 39 सीसी कोरेक्स लिए एक युवक को धर दबोचा था, जिसे थाने लेकर पूछंताछ की तो उसने बताया कि जिस मोटरसाइकिल में वह कोरेक्स लेकर जा रहा था वो भी चोरी की थी एवं उसने यह भी बताया कि उसने रीवा शहर में विगत कुछ दिनों में करीब 1 दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की है जो कि कुछ मोटरसाइकिल अमहिया थाना, सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, सामान थाना एवं कुछ रायपुर थाना की थी जिसे अमहिया थाना पुलिस ने 2 दिन कड़ी मेहनत करने के बाद रीवा एवं सतना जिले के विभिन्न स्थानों से बरामद की है... गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुराग कुमार गौतम उर्फ राहुल पिता सुरेश कुमार गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी जुदमानिया थाना अमरपाटन जिला सतना जिसके कब्जे से 12 नग मोटरसायकलें 39 नग कोरेक्स सिरप बरामद किया गया... उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, उप. निरीक्षक ऋषभ सिंह प्रध...

6 फरवरी को चाकघाट बॉर्डर में किया जाएगा चक्का जाम, क्या है वजह

चित्र
रीवा। मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की सीमा चाकघाट बॉर्डर पर 6 फरवरी को चक्काजाम किये जाने की जानकारी सामने आई है... इस संबंध में त्योंथर तहसील के एसडीएम महोदय को ज्ञापन भी सौंपा गया है व ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को यह जानकारी दी गई है... आपको बता दें कि चक्काजाम किये जाने का यह ज्ञापन त्योंथर क्षेत्र के किसान संगठनों द्वारा दिया गया है... ज्ञापन के माध्यम से संगठनों द्वारा बताया गया है कि कृषि कानूनों में संशोधन या वापसी को लेकर 6 फरवरी दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं उसी दौरान उपस्थित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर शासन से मांगे पूरी करने को कहेंगे... ज्ञापन सौंपने वालों में विंध्य किसान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रोहित तिवारी, अखिल भारतीय किसान मोर्चा ब्लॉक इकाई त्योंथर के अध्यक्ष दिनेश सिंह, भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई त्योंथर के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में दिया गया है। विज्ञापन :-------------------------

त्योंथर के चाकघाट में हुई चोरी लूट की घटनाओं पर पुलिस के हाथ खाली, प्रयागराज के शंकरगढ़ पुलिस के हाथों लगा लूट का अपराधी

चित्र
रीवा। त्योंथर के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था को लेकर दिन प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है... थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह अवैध शराब जुआ-सट्टा सहित नशीले पदार्थों और खनिज संपदा का बेखौफ परिवहन एवं बिक्री देखने को मिल रहा है... वही थाना क्षेत्र अंतर्गत आवारा तत्वों का भी खूब जमवाड़ा लगा रहता है जो शराब के नशे में धुत सार्वजनिक रूप से मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए नजर आते हैं... जिससे गली मोहल्लों की शांति व्यवस्था भंग होने के साथ-साथ मारपीट की भी स्थिति निर्मित होती है... अगर बात करें थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था की तो कानून व्यवस्था पर इस कदर ग्रहण लगा हुआ है की बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं व लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है... हाल ही में चाकघाट के बघेड़ी स्थित बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ते हुए लाखों की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए थे... बेखौफ बदमाशों द्वारा क्षेत्र में कई बार लूट की वारदात एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटना सहित नगर के विभिन्न दुकानों व स्कूलों के भी ताले चटकाए है......

कृषि कानून में संशोधन हेतु त्योंथर में किसानों ने भरी हुंकार, सौंपा ज्ञापन

चित्र
त्योंथर- केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए नये कृषि कानून को लेकर जहां दिल्ली में पिछले 2 माह से किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया जा रहा है... वही इसका असर अब धीरे-धीरे जिले एवं तहसील स्तर में भी देखने को मिल रही है... इसी कड़ी में त्योंथर क्षेत्र के किसान संगठनों द्वारा आज चाकघाट स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सभा को आयोजित कर सड़को पर पैदल मार्च निकालते हुए कृषि बिल में संशोधन हेतु मध्यप्रदेश राज्यपाल महोदय के नाम का ज्ञापन उपस्थित तहसीलदार को सौंपा है... वही ज्ञापन के माध्यम से कृषि बिल में संशोधन करने सहित आवारा मवेशियों के लिए तत्काल उचित व्यवस्था करने का निवेदन किया है... इस दौरान विंध्य किसान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रोहित तिवारी, भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई त्योंथर के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, अखिल भारतीय किसान मोर्चा ब्लॉक इकाई त्योंथर के अध्यक्ष दिनेश सिंह, अरिमर्दन सिंह, असलम खान, विद्यासागर शुक्ल, आरटीआई कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मनारायण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजधर यादव, अनीस मिश्रा सहित संयुक्त किसान मोर्...