बसों के संचालन में नियमों की अनदेखी, सीधी में हुए दर्दनाक दुर्घटना के बाद जागा प्रशासन
रीवा। बीते दिवस सीधी में हुए दर्दनाक हादसे पर जहां आधा सैकड़ा से अत्यधिक लोगों ने अपनी जाने गवाई हैं वही अधिकारियों पर कार्यवाही व फटकार के बाद प्रशासनिक अमला कुंभकर्णी नींद से जागा है और आनन-फानन में प्रदेश भर में अभियान चलाकर नियम विरुद्ध चल रहे बस सहित अन्य वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है... इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चाकघाट के नवागत थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर सीमा, बघेड़ी सहित अन्य स्थानों पर वाहनों की चेकिंग लगाकर समझाइश देने व नियम के विरुद्ध चल रहे है वाहनों पर कार्यवाही की है... थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि दिन भर के कार्यवाही में दस हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के साथ-साथ एक शुक्ला बस व एक छोटा हाथी वाहन को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करी गई है। आपको बता दें कि क्षेत्र में फर्राटे से दौड़ रहे बस ऑटो सहित अन्य सवारी वाहनों द्वारा नियमों की जमकर अनदेखी की जाती है और विभाग खानापूर्ति में जुटा रहता है जिससे यात्रियों को असुविधा होने के साथ-साथ दुर्घटना होने पर जान तक गवानी पड़ जाती है। क्षेत्र में बिना परमिट फिटनेस सहित कंडम बसें धड़ल्ले से दौड़ती नजर आती हैं इन बसों में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर भी करते हैं व बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं, बसों में आगजनी से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र भी नहीं होते हैं एवं न प्राथमिक उपचार हेतु ऐसी कोई सुविधा होती है तथा चालक अपने ड्रेस पर भी नही रहते हैं अन्य कई खामियां रहती हैं जिस पर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है और दुर्घटनाएं होने पर एक्शन मोड़ पर दिखती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें