बसों के संचालन में नियमों की अनदेखी, सीधी में हुए दर्दनाक दुर्घटना के बाद जागा प्रशासन

रीवा। बीते दिवस सीधी में हुए दर्दनाक हादसे पर जहां आधा सैकड़ा से अत्यधिक लोगों ने अपनी जाने गवाई हैं वही अधिकारियों पर कार्यवाही व फटकार के बाद प्रशासनिक अमला कुंभकर्णी नींद से जागा है और आनन-फानन में प्रदेश भर में अभियान चलाकर नियम विरुद्ध चल रहे बस सहित अन्य वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है... इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चाकघाट के नवागत थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर सीमा, बघेड़ी सहित अन्य स्थानों पर वाहनों की चेकिंग लगाकर समझाइश देने व नियम के विरुद्ध चल रहे है वाहनों पर कार्यवाही की है... थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि दिन भर के कार्यवाही में दस हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के साथ-साथ एक शुक्ला बस व एक छोटा हाथी वाहन को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करी गई है। आपको बता दें कि क्षेत्र में फर्राटे से दौड़ रहे बस ऑटो सहित अन्य सवारी वाहनों द्वारा नियमों की जमकर अनदेखी की जाती है और विभाग खानापूर्ति में जुटा रहता है जिससे यात्रियों को असुविधा होने के साथ-साथ दुर्घटना होने पर जान तक गवानी पड़ जाती है। क्षेत्र में बिना परमिट फिटनेस सहित कंडम बसें धड़ल्ले से दौड़ती नजर आती हैं इन बसों में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर भी करते हैं व बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं, बसों में आगजनी से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्र भी नहीं होते हैं एवं न प्राथमिक उपचार हेतु ऐसी कोई सुविधा होती है तथा चालक अपने ड्रेस पर भी नही रहते हैं अन्य कई खामियां रहती हैं जिस पर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है और दुर्घटनाएं होने पर एक्शन मोड़ पर दिखती है। 

नहीं चस्पा रहती किराया सूचीं, जितना लूटना है लूट लो बस ऑटो सहित अन्य वाहन संचालकों की मनमानी इस कदर बढ़ी हुई है कि यात्रियों से मनमाना पैसा लिया जा रहा है व यात्रियों से दुगुना किराया वसूल रहे हैं आपको बता दें कि रूट के हिसाब से किराया सूचीं बगैरा चस्पा नहीं रहने हैं यात्रियों के साथ विवाद भी निर्मित होती है और बस चालकों कंडक्टर द्वारा यात्रियों से गाली गलौज व अभद्र व्यवहार भी करते हैं और बहस बाजी ज्यादा होने पर यात्रियों को अधूरे यात्रा पर ही उतार दिया जाता है... विभिन्न बस संचालकों द्वारा शासन के निर्देशों का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिस पर शासन प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा समय रहते संज्ञान नहीं लिए जाने से छोटी बड़ी दुर्घटनाओं से लेकर बड़े-बड़े दुर्घटनाएं घटित हो जाते हैं... स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि निरंतर चेकिंग अभियान के माध्यम से नियम विरुद्ध वाहनों पर कार्यवाही होती रहनी चाहिए जिससे सीधी व अन्य दुर्घटनाओं से बचा जा सके।





विज्ञापन :----------------------




टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप