अमहिया पुलिस की बड़ी कार्यवाहीं कोरेक्स की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर चोरी की एक दर्जन मोटरसाइकिले करीं बरामद
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को हमराह स्टाफ के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है, दिनांक 07.02.2021 को मुखबिर की सूचना पे थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास से 39 सीसी कोरेक्स लिए एक युवक को धर दबोचा था, जिसे थाने लेकर पूछंताछ की तो उसने बताया कि जिस मोटरसाइकिल में वह कोरेक्स लेकर जा रहा था वो भी चोरी की थी एवं उसने यह भी बताया कि उसने रीवा शहर में विगत कुछ दिनों में करीब 1 दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की है जो कि कुछ मोटरसाइकिल अमहिया थाना, सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, सामान थाना एवं कुछ रायपुर थाना की थी जिसे अमहिया थाना पुलिस ने 2 दिन कड़ी मेहनत करने के बाद रीवा एवं सतना जिले के विभिन्न स्थानों से बरामद की है... गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुराग कुमार गौतम उर्फ राहुल पिता सुरेश कुमार गौतम उम्र 22 वर्ष निवासी जुदमानिया थाना अमरपाटन जिला सतना जिसके कब्जे से 12 नग मोटरसायकलें 39 नग कोरेक्स सिरप बरामद किया गया... उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, उप. निरीक्षक ऋषभ सिंह प्रधान, आर. रोहाणी वर्मा, आर. पीयूष मिश्र, श्यामलाल पाठक, मकरध्वज तिवारी, विक्रम वर्मा, सैनिक पारस नाथ एवं योगेश सिंह (cctv) की महत्वपुर्ण भूमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें