त्योंथर के चाकघाट में हुई चोरी लूट की घटनाओं पर पुलिस के हाथ खाली, प्रयागराज के शंकरगढ़ पुलिस के हाथों लगा लूट का अपराधी
रीवा। त्योंथर के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था को लेकर दिन प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है... थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह अवैध शराब जुआ-सट्टा सहित नशीले पदार्थों और खनिज संपदा का बेखौफ परिवहन एवं बिक्री देखने को मिल रहा है... वही थाना क्षेत्र अंतर्गत आवारा तत्वों का भी खूब जमवाड़ा लगा रहता है जो शराब के नशे में धुत सार्वजनिक रूप से मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए नजर आते हैं... जिससे गली मोहल्लों की शांति व्यवस्था भंग होने के साथ-साथ मारपीट की भी स्थिति निर्मित होती है... अगर बात करें थाना क्षेत्र अंतर्गत कानून व्यवस्था की तो कानून व्यवस्था पर इस कदर ग्रहण लगा हुआ है की बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं व लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है... हाल ही में चाकघाट के बघेड़ी स्थित बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ते हुए लाखों की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए थे... बेखौफ बदमाशों द्वारा क्षेत्र में कई बार लूट की वारदात एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटना सहित नगर के विभिन्न दुकानों व स्कूलों के भी ताले चटकाए है... परंतु चाकघाट पुलिस के हाथ क्यों खाली हैं यह उनके निष्क्रियता को दर्शाता है... आपको बता दें कि हाल ही में प्रयागराज के शंकरगढ़ पुलिस को लूट की घटना में शामिल एक शातिर अपराधी को यामाहा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है जिसके विरुद्ध चाकघाट थाने में भी मामला दर्ज है... शंकरगढ़ पुलिस द्वारा 31 जनवरी को प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि ग्राम बेलहा कला निवासी सोनी देवी आदिवासी अपने भाई के साथ 25 जनवरी को ग्राम देवरा जा रही थी तभी फुलवरिया के पास उक्त आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसपर मामला दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर 30 जनवरी को चाकघाट बॉर्डर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य आरोपी फरार होना बताया गया... पकड़े गए आरोपी की पहचान तरुणेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम बिजवार थाना जवा के रूप में हुई... अब सवाल यह उठता हैं कि अगर चाकघाट पुलिस सक्रियता दिखाती तो उक्त अपराधियों को वह भी पकड़ सकती थी एवं कई वारदातों का खुलासा भी कर सकती थी... परंतु उनके निष्क्रियता से उक्त अपराधी शंकरगढ़ पुलिस के हाथों लग गए सूत्रों की माने तो शंकरगढ़ पुलिस द्वारा प्रेस नोट पर दर्शाए दिनांक से पूर्व ही उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु मामले का खुलासा करने में काफी देरी की गई... देरी क्यों की गई जांच का विषय है मामले पर शंकरगढ़ थाना प्रभारी और चाकघाट के प्रभारी द्वारा मीडिया को गुमराह करने की भी कोशिश की गई... क्षेत्र के त्योंथर एसडीओपी कार्यालय सहित चाकघाट थाना इन दिनों अधिकारी विहीन है... महीने बीत जाने के बावजूद भी नये अधिकारियों की पदस्थापना नहीं हो पा रही है... क्षेत्र की जनता जनार्दन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से त्योंथर में अधिकारियों की पदस्थापना करने की मांग की गई हैं।
विज्ञापन :-----------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें