त्योंथर के जनेह थाना अंतर्गत ककरैला ग्राम में मिली अधजली लाश की हुई पहचान, परिजनों ने आत्महत्या का लगाया आरोप

रीवा। त्योंथर के जनेह थाना अंतर्गत ककरैला ग्राम में आज सुबह महिला की अधजली लाश मिलने से जहां पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था... वही कड़ी मशक्कत के बाद अधजली लाश की पहचान कर ली गई है... बता दें कि महिला की लाश जिस समय ग्रामीणों ने देखी थी उस समय भी शव से धुआं निकल रहा था... ग्रामीणों ने बताया कि शव की जानकारी उन्हें तब लगी जब वहां से गुजर रहे थे... ग्रामीणों ने देखा की सड़क के नीचे बने नाले से धुआं निकल रहा है और जब पास पहुंचकर देखा तो महिला की अधजली लाश पड़ी हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी... आपको बता दें कि सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे जनेह थाना प्रभारी प्रदीप सिंह द्वारा मौका मुआयना कर एफएसएल टीम बुलाया और बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद शव को त्योंथर के सिविल अस्पताल पर रखवा दिया था... वही अभी-अभी जानकारी प्राप्त हुई की मृतक महिला ककरैला ग्राम निवासी शिवकली हरिजन पति रामलाल उम्र 80 वर्ष के रूप में हुई है... परिवार वालों का कहना है कि शिवकली रात्रि 11 बजे तक घर में ही थी और जब सुबह उठे तो वह घर में मौजूद नहीं थी आसपास तलाशा जा रहा था... परिजनों ने यह भी बताया कि वह बीमार रहती थी इसलिए स्वयं आग लगाई है... जनेह थाना प्रभारी प्रदीप सिंह का कहना है कि महिला का हत्या हुआ है या आत्महत्या है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के आने के बाद हो सकेगा फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है और घटना को विभिन्न बिंदुओं से देखा जा रहा है।




विज्ञापन :---------------------------




टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप