चाकघाट के नवागत थाना प्रभारी ने गत दिवस संभाला प्रभार, आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं
रीवा। चाकघाट थाना में पदस्थ रहे थाना प्रभारी शैल यादव को निलंबित किए जाने के बाद से ही नए थाना प्रभारी की पदस्थापना को लेकर लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं होती रही है। हालांकि निलंबन के बाद से ही अब तक चाकघाट थाना की कमान पदस्थ एएसआई के भरोसे रही व व्यवस्था को बिगड़ते देख जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा रीवा के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार उपाध्याय का स्थानांतरण कर चाकघाट थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। गुरुवार को चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए नवागत थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि थाना अंतर्गत अवैध कारोबार व अपराधों पर अंकुश लगाना ही पहली प्राथमिकता होगी। युवा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु आम लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा करी है।
इन विषयों पर फोकस देने की आवश्यकता
थाना अंतर्गत 38 ग्रामों में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी होने के साथ-साथ क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, चोरी-लूट की घटनाएओं पर रोक तथा खुलासा, अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा, गिट्टी, बालू, पत्थरों के अवैध परिवहन उत्खनन सहित यूपी से एमपी बड़े पैमाने में आने वाले कोरेक्स आदि पर भी पैनी नजर रखनी होगी... इसके अलावा थाने में ही पदस्थ कुछ आरक्षकों के ऊपर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है जो अवैध कार्यों में संलिप्त रहते है।
विज्ञापन :---------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें