जिला पंचायत सीईओ ने लापरवाह सचिव को किया निलंबित, आवास योजना पर की थी गड़बड़ी
रीवा। जिले भर में पंचायत सचिवों द्वारा किए जा रहे बड़े पैमाने में गड़बड़ियों को लेकर जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े भ्रष्टाचारियों के साथ सख्ती से पेश आ रहे हैं... लापरवाह लोगों पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है और कार्यवाही के माध्यम से उनके द्वारा यह बताया जा रहा है कि गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं है उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी... बता दें कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में दोषी पाए जाने पर जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी 37 सचिव गिरवरकर पटेल को निलंबित कर दिया गया है... जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखड़े द्वारा बताया गया कि सचिव ग्राम पंचायत टिकुरी जनपद पंचायत गंगेव कि CM हेल्पलाइन में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उसे न देकर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया है... उन्होंने आगे बताया कि संबंधी शिकायत की जाँच पंचायत समन्यव अधिकारी से कराई गई प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार सर्वे सूची 2011 में दर्ज नाम श्रीमती सुषमा दुबे की जगह अन्य को लाभ दिया गया... जिस संबंध में सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया व बारम्बार निर्देश पर भी जबाब प्रस्तुत नही करने पर बरती गई अनियमितताओं के परिपेक्ष्य में गम्भीर कदाचरण मानते हुये व दोषी पाए जाने के फलस्वरूप म.प्र. पंचायत अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं सचिव गिरवरकर पटेल के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव को जांच अधिकारी एवं खंड पंचायत अधिकारी गंगेव को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है... निलंबन अवधि में उक्त सचिव को मुख्यालय जनपद पंचायत गंगेव नियत किया गया है।
विज्ञापन :------------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें