संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

त्योंथर की दिव्यांग खाद्यान्न के लिए भटकने को मजबूर, कलेक्टर से लगाई गुहार

चित्र
रीवा - केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जहां विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव के अंतिम छोर तक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की बात करती हैं। वही उनकी ही योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा जमकर गोलमाल कर पात्र व्यक्तियों को वंचित किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला त्योंथर के ग्राम पंचायत अतरैला-12 में देखने को मिला है जहां दोनों आंखों से पूरी तरह दिव्यांग 17 वर्षीय सत्या तिवारी पिता रमेश तिवारी खाद्यान्न के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है और तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी कुंभकर्णी की नींद में सो रही हैं। बता दे कि 5 माह पूर्व सत्या तिवारी शासन की सभी योजनाओं से वंचित थी जिसको लेकर मीडिया द्वारा प्रमुख्ता से खबर प्रकाशित किया गया तो आनन-फानन में दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन, घर में शौचालय का निर्माण करवाया गया परंतु खाद्यान्न सहित कृत्रिम उपकरण आज तक उपलब्ध नहीं करवाया जा सका । केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जहां कोरोना काल में गरीब वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवा रही है परन्तु  ग्राम पंचायत अतरैला-12 में ऐसा नही हो रहा है। दोनों आं...

चाकघाट में चोरों का लगा ग्रहण, किराना दुकान का टूटा ताला

चित्र
रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर गिरोह बड़ी तेजी से सक्रिय हो रहा हैं चाकघाट बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं चोरो द्वारा बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है परंतु इन तक पहुंच पाने में पुलिस के हाथ खाली है। ताजा मामला चाकघाट नगर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित कॉपरेटिव बैंक के बगल में संचालित पवन किराना स्टोर की है जहां रात्रि चोरों ने धावा बोला है। दुकान मालिक पवन केशरवानी के अनुसार औजारों के माध्यम से दुकान का ताला तोड़ लगभग दस हजार रुपये नगदी (नोट-चिल्लर), सिगरेट, काजू सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिया है। उक्त घटना में लगभग 30-40 हजार का सामान चोरी होना बताया जा रहा है। दुकान मालिक द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी दुकान की खिड़की तोड़कर लगभग 25-30 हजार का माल चोरों ने पार कर दिया था जिसका भी आज तक कुछ भी पता नहीं चल सका। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाकघाट पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर टूटा हुआ ताला एवं घटना में उपयोग किए गए कुछ औजारों को जप्त किया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दे कि चोर गिरोह द्वारा लगातार अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है कभी ...

सोहागी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 72 घंटे में हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार, बीते दिवस सोहागी पहाड़ में मिला था शव

चित्र
रीवा- बीते 21 जून को सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ स्थित अड़गड़नाथ मंदिर परिसर से कुछ कदम दूर 25 वर्षीय युवक की क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी व मृतक के हाथों में टैटू बने होने से छानबीन के बाद युवक की पहचान जवा थाना क्षेत्र के ग्राम नेगुरा निवासी प्रवीण कुशवाहा के रूप में हुई थी प्रथम दृष्टियता पत्थरो से कुचल कर हत्या किये जाने का मामला लग रहा था... वही उक्त घटना पर सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला द्वारा उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल व टीम के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है... जांच पड़ताल के दौरान प्रवीण कुशवाहा हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान निर्देश मिश्रा ग्राम नेगुरा थाना जवा, बालेंद्र हरिजन ग्राम पटियारी थाना पनवार के रूप में हुई है एवं घटना के कारणों का पूछताछ कर न्यायालय पेश किया है... बताया गया कि मृतक प्रवीण कुशवाहा द्वारा निर्देश मिश्रा के घर वालों के खिलाफ गांव में गलत बातें करता था जिससे निर्देश मिश्रा के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था जिसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया। मृतक प्रवीण कुशवाहा मोटरसाइकि...

चोरी का माल सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चित्र
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी त्योंथर संजीव शर्मा को टीम के साथ चोरी के वरदात में सफलता हासिल की है। त्योंथर में 15 दिन पूर्व रामायण मिश्रा के घर में हुई चोरी के आरोपी अभिषेक तिवारी पिता अरुण तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक-1 त्योंथर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से सोने के जेवरात कीमत 30000 रु जप्त किए गए, जहां न्यायालय पेश करने के उपरांत उक्त आरोपी को जेल भेजा गया।  वही दूसरी घटना सोहागी थाना क्षेत्र के कोटरा खुर्द गांव में बसोर परिवार के बीच जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष के मामले में चौकी प्रभारी संजीव शर्मा द्वारा 24 घंटे के भीतर धारा 307 हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों करन बसोर, सुग्गा बसोर, क्षत्रिय बसोर पिता ददोली बसोर निवासी खजुरिया खुर्द थाना सोहागी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार अन्य की तलाश है जारी, खूनी संघर्ष में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग हुए थे घायल एवं गंभीर घायल। विज्ञापन :-----------------------

त्योंथर के सोहागी पहाड़ में 25 वर्षीय युवक की मिली लाश, हत्या की जताई जा रही आशंका

चित्र
रीवा- त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ में 25 वर्षीय अज्ञात युवक की छत-विछत लाश मिली है, शव को देखकर प्रथम दृष्टियता हत्या का मामला देखा जा रहा है... बता दें कि मृतक के हाथ में प्रवीण नाम का टैटू भी बना हुआ है... वही ऐसा माना जा रहा है कि आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कर शिनाख्त न हो सके इसीलिए सर पर पत्थरों से वार भी किया है... स्थानीय लोगों की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला जांच पड़ताल में जुटे व शव का पीएम हेतु त्योंथर के सिविल अस्पताल भेज दिया है। शव के शिनाख्त हेतु अन्य थानों से संपर्क किया जा रहा है। विज्ञापन   :--------------------

हर्षोल्लास के साथ चाकघाट के बड़े हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ शुभारंभ

चित्र
त्योंथर- पूर्वजों द्वारा 200 वर्ष पूर्व स्थापित चाकघाट नगर के प्राचीन एवं प्रमुख श्री बड़े हनुमान मंदिर के नये एवं भव्य नवनिर्माण होने पर हनुमान मंदिर समिति द्वारा भगवान श्रीराम माता जानकी एवं लक्ष्मण जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वैदिक रीति मंत्रोच्चार के साथ आज से प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम 21जून तक चलेगा। आयोजित प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान चित्रकूट धाम भगवत पीठ के पीठाधीश्वर भागवताचार्य आचार्य नवलेश दीक्षित जी के मार्गदर्शन में विद्वान आचार्यों के द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 21 जून तक चलेगा एवं 21 जून को ही प्रसाद वितरण संपन्न होगा। चाकघाट हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम, माता जानकी लक्ष्मण जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य आयोजन के साथ पूर्व में संपन्न होना था किंतु विगत 2 वर्षों से कोरोना वायरस के चलते यह कार्य टलता जा रहा था किन्तु यह आयोजन इस वर्ष संक्षिप्त रूप से कोविड-19 दिशा निर्देश के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आज क्षेत्र के विधायक श्यामलाल द्विवेदी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर आयोजन में सहभागिता नि...

चाकघाट थाना क्षेत्र के कोनी गांव में तालाब में डूबी 6वर्षीय मासूम की हुई मौत

चित्र
रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र के कोनी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब तालाब में डूबने से 6 वर्षीय मासूम काल के गाल में समा गई... घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना आज दोपहर 2 बजे के करीब की है बताया गया कि 6 वर्षीय मासूम जो घर के पास ही खेल रही थी तभी खेलते-खेलते घर से कुछ दूरी पर बने तालाब के नजदीक पहुंच गई और डूबने से उसकी मृत्यू हो गई... वही सूचना पर तत्काल पहुंचे चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय द्वारा ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला व मर्ग को कायम कर पीएम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। मृतक की पहचान  पूजा बसोर पिता महानगरी बसोर ग्राम कोनी के रूप में हुई है। विज्ञापन :------------------------------