सोहागी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 72 घंटे में हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार, बीते दिवस सोहागी पहाड़ में मिला था शव
रीवा- बीते 21 जून को सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ स्थित अड़गड़नाथ मंदिर परिसर से कुछ कदम दूर 25 वर्षीय युवक की क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी व मृतक के हाथों में टैटू बने होने से छानबीन के बाद युवक की पहचान जवा थाना क्षेत्र के ग्राम नेगुरा निवासी प्रवीण कुशवाहा के रूप में हुई थी प्रथम दृष्टियता पत्थरो से कुचल कर हत्या किये जाने का मामला लग रहा था... वही उक्त घटना पर सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला द्वारा उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल व टीम के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है... जांच पड़ताल के दौरान प्रवीण कुशवाहा हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान निर्देश मिश्रा ग्राम नेगुरा थाना जवा, बालेंद्र हरिजन ग्राम पटियारी थाना पनवार के रूप में हुई है एवं घटना के कारणों का पूछताछ कर न्यायालय पेश किया है... बताया गया कि मृतक प्रवीण कुशवाहा द्वारा निर्देश मिश्रा के घर वालों के खिलाफ गांव में गलत बातें करता था जिससे निर्देश मिश्रा के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था जिसके बाद उक्त घटना को अंजाम दिया गया। मृतक प्रवीण कुशवाहा मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करता था इसके साथ ही पुरानी मोटरसाइकिल को खरीदने व बेचने का कार्य भी करता था जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी पुरानी मोटरसाइकिल बेचने हेतु जाल बिछाकर सोहागी पहाड़ ले गए जहां पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी।
विज्ञापन :---------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें