त्योंथर के सोहागी पहाड़ में 25 वर्षीय युवक की मिली लाश, हत्या की जताई जा रही आशंका
रीवा- त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ में 25 वर्षीय अज्ञात युवक की छत-विछत लाश मिली है, शव को देखकर प्रथम दृष्टियता हत्या का मामला देखा जा रहा है... बता दें कि मृतक के हाथ में प्रवीण नाम का टैटू भी बना हुआ है... वही ऐसा माना जा रहा है कि आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कर शिनाख्त न हो सके इसीलिए सर पर पत्थरों से वार भी किया है... स्थानीय लोगों की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला जांच पड़ताल में जुटे व शव का पीएम हेतु त्योंथर के सिविल अस्पताल भेज दिया है। शव के शिनाख्त हेतु अन्य थानों से संपर्क किया जा रहा है।
विज्ञापन :--------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें