चोरी का माल सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी त्योंथर संजीव शर्मा को टीम के साथ चोरी के वरदात में सफलता हासिल की है। त्योंथर में 15 दिन पूर्व रामायण मिश्रा के घर में हुई चोरी के आरोपी अभिषेक तिवारी पिता अरुण तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक-1 त्योंथर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से सोने के जेवरात कीमत 30000 रु जप्त किए गए, जहां न्यायालय पेश करने के उपरांत उक्त आरोपी को जेल भेजा गया। वही दूसरी घटना सोहागी थाना क्षेत्र के कोटरा खुर्द गांव में बसोर परिवार के बीच जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष के मामले में चौकी प्रभारी संजीव शर्मा द्वारा 24 घंटे के भीतर धारा 307 हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों करन बसोर, सुग्गा बसोर, क्षत्रिय बसोर पिता ददोली बसोर निवासी खजुरिया खुर्द थाना सोहागी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार अन्य की तलाश है जारी, खूनी संघर्ष में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग हुए थे घायल एवं गंभीर घायल।
विज्ञापन :-----------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें