चाकघाट में चोरों का लगा ग्रहण, किराना दुकान का टूटा ताला

रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर गिरोह बड़ी तेजी से सक्रिय हो रहा हैं चाकघाट बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं चोरो द्वारा बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है परंतु इन तक पहुंच पाने में पुलिस के हाथ खाली है। ताजा मामला चाकघाट नगर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित कॉपरेटिव बैंक के बगल में संचालित पवन किराना स्टोर की है जहां रात्रि चोरों ने धावा बोला है। दुकान मालिक पवन केशरवानी के अनुसार औजारों के माध्यम से दुकान का ताला तोड़ लगभग दस हजार रुपये नगदी (नोट-चिल्लर), सिगरेट, काजू सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिया है। उक्त घटना में लगभग 30-40 हजार का सामान चोरी होना बताया जा रहा है। दुकान मालिक द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी दुकान की खिड़की तोड़कर लगभग 25-30 हजार का माल चोरों ने पार कर दिया था जिसका भी आज तक कुछ भी पता नहीं चल सका। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाकघाट पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर टूटा हुआ ताला एवं घटना में उपयोग किए गए कुछ औजारों को जप्त किया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दे कि चोर गिरोह द्वारा लगातार अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है कभी बैंकों के बाहर से लूट व मोटरसाइकिल चोरी की घटना, मोबाइल दुकान में चोरी, दिनदहाड़े घरों के ताला टूटा है। परंतु तमाम घटनाओं में अंकुश व खुलासा कर पाने में पुलिस असमर्थ दिख रही है। स्थानीय लोगों ने गश्त पर भी सवाल उठाए हैं। घटनाओं की रोकथाम अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय का ध्यान आकृष्ट करवाया है।





विज्ञापन :--------------------------



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप