चाकघाट हनुमान मंदिर परिसर में अब सांसद निधि से मिली एक सौगात, पूर्व में ही करोड़ों रुपए का चल रहा प्रोजेक्ट

त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट नगर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर में सांसद निधि से अब एक सौगात प्राप्त हुई है। करीब 10 लाख रुपए की लागत से सुलभ कंपलेक्स निर्माण हेतु बीते दिवस सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जहां त्योंथर क्षेत्र के विधायक श्यामलाल द्विवेदी के साथ ही चाकघाट हनुमान मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह, सदस्य शिवशंकर केशरवानी, अशोक गुप्ता, शीलू केशरवानी की सराहनीय भूमिका रही है। बता दे कि 2 राज्यों की सीमा चाकघाट नगर के टमस नदी तट पर बने प्राचीन हनुमान मंदिर को हाल ही में शासकीय राशि और व्यापारियों के सहयोग से भव्य स्वरूप दिया गया था जो अब काफी लोकप्रिय स्थल बन चुका है। वही वर्तमान समय में हनुमान मंदिर के आसपास करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट भी चल रहा है। विधायक श्यामलाल द्विवेदी द्वारा अपने निधि से रैन बसेरा निर्माण के लिए पूर्व में राशि दी गई थी जिसका निर्माण कार्य लगभग हो चुका है व पार्क निर्माण कार्य प्रगति पर है। नगर के लोगों की सक्रियता और जागरूकता बरकरार रही तो आने वाले समय पर उक्त स्थल पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित होने वाला है। चाकघाट...