संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाकघाट हनुमान मंदिर परिसर में अब सांसद निधि से मिली एक सौगात, पूर्व में ही करोड़ों रुपए का चल रहा प्रोजेक्ट

चित्र
त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट नगर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर में सांसद निधि से अब एक सौगात प्राप्त हुई है। करीब 10 लाख रुपए की लागत से सुलभ कंपलेक्स निर्माण हेतु बीते दिवस सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जहां त्योंथर क्षेत्र के विधायक श्यामलाल द्विवेदी के साथ ही चाकघाट हनुमान मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह, सदस्य शिवशंकर केशरवानी, अशोक गुप्ता, शीलू केशरवानी की सराहनीय भूमिका रही है। बता दे कि 2 राज्यों की सीमा चाकघाट नगर के टमस नदी तट पर बने प्राचीन हनुमान मंदिर को हाल ही में शासकीय राशि और व्यापारियों के सहयोग से भव्य स्वरूप दिया गया था जो अब काफी लोकप्रिय स्थल बन चुका है। वही वर्तमान समय में हनुमान मंदिर के आसपास करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट भी चल रहा है। विधायक श्यामलाल द्विवेदी द्वारा अपने निधि से रैन बसेरा निर्माण के लिए पूर्व में राशि दी गई थी जिसका निर्माण कार्य लगभग हो चुका है व पार्क निर्माण कार्य प्रगति पर है। नगर के लोगों की सक्रियता और जागरूकता बरकरार रही तो आने वाले समय पर उक्त स्थल पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित होने वाला है। चाकघाट...

जवा ब्लॉक की समितियों में यूरिया की किल्लत, किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तरुणेन्द्र द्विवेदी ने सरकार पर साधा निशाना

चित्र
रीवा- जवा ब्लाक अंतर्गत समितियों एवं गोदामों में यूरिया की बेहद किल्लत बनी हुई है। किसान गोदाम से चक्कर लगाकर मायूस लौट रहा है। शासन के कड़े निर्देश के बावजूद प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते किसानों की फजीहत नही रूक रही है। एक तरफ बिजली खाद और बीज तो दूसरी तरफ आवारा मवेशियों से फसल को बचाने हेतु किसान जुटे हुए हैं जहां उनकी समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है। वही अव्यवस्थाओं पर किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तरुणेन्द्र द्विवेदी ने गंभीर आरोप लगाया है जिनका कहना है कि झूठा आंकड़ा पेश कर वाह-वाही लूटने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत से खुलेआम खाद की कालाबाजारी हो रही है और बाजारों में लूट मची हुई है। इसके साथ ही आगे कहा गया कि जिले में सैकड़ों गौशाला खोली गई है परंतु कागजों में ही सिमट कर रह गया जहां किसान विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। वहीं क्षेत्र के अधिकारी और जिम्मेदार व्यवस्थाओं के सुधार हेतु पहल नहीं कर पा रहे हैं। ईशू केशरवानी (पत्रकार) ✍️ सूचना :- अपने व्यवसाय व नवीन प्रतिष्ठान का प्रचार प्रसार करवाने अथवा किसी भी तिथि त्यौहारों पर बधाई संदेश विज्ञापन निकलवाने हेत...

चाकघाट बस स्टैंड में प्राइवेट बसों के संचालन हेतु मांग, रोजगार के खुलेंगे अवसर

चित्र
रीवा जिले के चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत निर्माण करवाए गए बस स्टैंड का उपयोग आज तक मजबूती के साथ नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से बस स्टैंड में सूनापन बना रहता है। चाकघाट से प्रयागराज हेतु कुछ शासकीय बसों का आगमन लंबे समय से होता रहा है परंतु प्राइवेट बसें उक्त बस स्टैंड में नहीं पहुंच रही है। जिसको लेकर यात्रियों को भी कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। बता दें कि चाकघाट हाईवे के कई स्थानों से बसों में सवारियां उतारने व चढ़ाने का कार्य संपादन किया जा रहा है एवं अव्यवस्थाओं की वजह से दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर परिषद चाकघाट द्वारा निर्माण करवाए गए बस स्टैंड में सभी शासकीय एवं प्राइवेट बसों का स्टाप निर्धारित किया जाए। जिससे बस स्टैंड की रौनक दिन प्रतिदिन बड़े और स्थानीय लोगों को कई रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। कई लोगों का आरोप है कि बस स्टैंड की ओर सक्षम लोगों का ध्यान नहीं जाने की वजह से अतिक्रमण की रफ्तार तेजी से पकड़ रही है। जहां नगर परिषद सीएमओ, अध्यक्ष, विधायक, एसडीएम और रीवा कलेक्टर से सकारात्मक सोच के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु...

परंपरागत खेती के साथ नवाचार कर आँवले की खेती से त्योंथर के उमाशंकर हुये मालामाल

चित्र
रीवा- लीक से हटकर खेती करना जीवन में खुशियों के रंग भरने में सक्षम है। परंपरागत खेती के साथ नवाचार करना सीखना हो तो सोनवर्षा ग्राम के उमाशंकर से सीखे। त्योंथर जनपद के ग्राम सोनवर्षा के उमाशंकर ने बताया कि उनके पास 7.863 एकड़ खेती की जमीन है। पहले वे धान एवं गेंहू की खेती किया करते थे खेती से कोई विशेष उत्पादन न होने के कारण किसी तरह से साल भर के उपयोग के लिये ही फसल होती थी। वे अपनी फसल को बाजार में बेच नहीं पाते थे इससे उन्हें कोई आर्थिक लाभ नहीं हो पाता था। इससे उनकी स्थिति जस की तस बनी रही। इसी बीच कृषि विभाग के आत्मा परियोजना के अधिकारियों ने सलाह दी कि कृषि एवं उद्यानिकी की मिश्रित खेती करें इस पर उमाशंकर ने धान एवं गेंहू के साथ ही 2.5 एकड़ जमीन में आँवला के पौधे रोपे और आँवला का बगीचा लहलहा उठा। आँवले के फल आने पर बाजार में आँवला बेचा। बाजार में आँवला 3 लाख रूपये का विका। आज उमाशंकर पाण्डेय काफी प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि आँवले की खेती से मैं मालामाल हो गया हूं। उमाशंकर ने कहा कि उद्यानिकी फसले काफी लाभप्रद है। प्रदेश शासन की यह योजना किसानों को लाभ का धंधा करने के लिये प्रोत्साहि...

फिंगरप्रिंट से लेनदेन करने वाले खाताधारकों को जमीनी स्तर पर करना होगा जागरूक, इन अव्यवस्थाओं पर भी किया जाना चाहिए सुधार

चित्र
रीवा- त्योंथर क्षेत्र में आए दिन किओस्क सेंटरों पर खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आता रहता है जहां जमीनी स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता होने के साथ-साथ निर्मित अव्यवस्थाओं पर भी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में लिया जाना चाहिए। बता दे कि खाताधारकों के साथ कभी केवाईसी के नाम पर धोखाधड़ी हो रहीं है व कभी खाते से जरूरत से ज्यादा राशि निकाल ली जाती है। कभी खाते में जमा करने हेतु प्राप्त पैसे को क्रेडिट ही नहीं किया जाता है। ऐसी समस्या ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर क्षेत्र में शिक्षित हो अथवा अशिक्षित सभी के साथ हो रहा है और सबसे ज्यादा समस्या जीरो बैलेंस के खाता धारकों के बीच में देखी जाती है। डिजिटल जमाने के साथ इसके संचालन पर भी विभिन्न त्रुटियां हैं जिसका सुधार करने पर पारदर्शिता लाई जा सकती है। जोरी बैलेंस के इन खाताधारकों को बैंक जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से किओस्क सेंटरों पर सरलता से धोखाधड़ी कर लिया जाता है व ग्राहकों को पता भी नहीं चलता। खातों में दर्ज मोबाइल नंबरों पर प्राप्त राशि एवं निकाली गई राशि का मैसेज समय-समय पर नहीं पहुंचता है। वहीं ...