जवा ब्लॉक की समितियों में यूरिया की किल्लत, किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तरुणेन्द्र द्विवेदी ने सरकार पर साधा निशाना
रीवा- जवा ब्लाक अंतर्गत समितियों एवं गोदामों में यूरिया की बेहद किल्लत बनी हुई है। किसान गोदाम से चक्कर लगाकर मायूस लौट रहा है। शासन के कड़े निर्देश के बावजूद प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते किसानों की फजीहत नही रूक रही है। एक तरफ बिजली खाद और बीज तो दूसरी तरफ आवारा मवेशियों से फसल को बचाने हेतु किसान जुटे हुए हैं जहां उनकी समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है। वही अव्यवस्थाओं पर किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तरुणेन्द्र द्विवेदी ने गंभीर आरोप लगाया है जिनका कहना है कि झूठा आंकड़ा पेश कर वाह-वाही लूटने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत से खुलेआम खाद की कालाबाजारी हो रही है और बाजारों में लूट मची हुई है। इसके साथ ही आगे कहा गया कि जिले में सैकड़ों गौशाला खोली गई है परंतु कागजों में ही सिमट कर रह गया जहां किसान विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। वहीं क्षेत्र के अधिकारी और जिम्मेदार व्यवस्थाओं के सुधार हेतु पहल नहीं कर पा रहे हैं।
ईशू केशरवानी (पत्रकार) ✍️
सूचना :- अपने व्यवसाय व नवीन प्रतिष्ठान का प्रचार प्रसार करवाने अथवा किसी भी तिथि त्यौहारों पर बधाई संदेश विज्ञापन निकलवाने हेतु संपर्क करें,... शुल्क लागू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें