परंपरागत खेती के साथ नवाचार कर आँवले की खेती से त्योंथर के उमाशंकर हुये मालामाल

रीवा- लीक से हटकर खेती करना जीवन में खुशियों के रंग भरने में सक्षम है। परंपरागत खेती के साथ नवाचार करना सीखना हो तो सोनवर्षा ग्राम के उमाशंकर से सीखे। त्योंथर जनपद के ग्राम सोनवर्षा के उमाशंकर ने बताया कि उनके पास 7.863 एकड़ खेती की जमीन है। पहले वे धान एवं गेंहू की खेती किया करते थे खेती से कोई विशेष उत्पादन न होने के कारण किसी तरह से साल भर के उपयोग के लिये ही फसल होती थी। वे अपनी फसल को बाजार में बेच नहीं पाते थे इससे उन्हें कोई आर्थिक लाभ नहीं हो पाता था। इससे उनकी स्थिति जस की तस बनी रही। इसी बीच कृषि विभाग के आत्मा परियोजना के अधिकारियों ने सलाह दी कि कृषि एवं उद्यानिकी की मिश्रित खेती करें इस पर उमाशंकर ने धान एवं गेंहू के साथ ही 2.5 एकड़ जमीन में आँवला के पौधे रोपे और आँवला का बगीचा लहलहा उठा। आँवले के फल आने पर बाजार में आँवला बेचा। बाजार में आँवला 3 लाख रूपये का विका। आज उमाशंकर पाण्डेय काफी प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि आँवले की खेती से मैं मालामाल हो गया हूं। उमाशंकर ने कहा कि उद्यानिकी फसले काफी लाभप्रद है। प्रदेश शासन की यह योजना किसानों को लाभ का धंधा करने के लिये प्रोत्साहित करती हैं।


विज्ञापन :-



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप