चाकघाट बस स्टैंड में प्राइवेट बसों के संचालन हेतु मांग, रोजगार के खुलेंगे अवसर

रीवा जिले के चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत निर्माण करवाए गए बस स्टैंड का उपयोग आज तक मजबूती के साथ नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से बस स्टैंड में सूनापन बना रहता है। चाकघाट से प्रयागराज हेतु कुछ शासकीय बसों का आगमन लंबे समय से होता रहा है परंतु प्राइवेट बसें उक्त बस स्टैंड में नहीं पहुंच रही है। जिसको लेकर यात्रियों को भी कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। बता दें कि चाकघाट हाईवे के कई स्थानों से बसों में सवारियां उतारने व चढ़ाने का कार्य संपादन किया जा रहा है एवं अव्यवस्थाओं की वजह से दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर परिषद चाकघाट द्वारा निर्माण करवाए गए बस स्टैंड में सभी शासकीय एवं प्राइवेट बसों का स्टाप निर्धारित किया जाए। जिससे बस स्टैंड की रौनक दिन प्रतिदिन बड़े और स्थानीय लोगों को कई रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। कई लोगों का आरोप है कि बस स्टैंड की ओर सक्षम लोगों का ध्यान नहीं जाने की वजह से अतिक्रमण की रफ्तार तेजी से पकड़ रही है। जहां नगर परिषद सीएमओ, अध्यक्ष, विधायक, एसडीएम और रीवा कलेक्टर से सकारात्मक सोच के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु मांग उठाई गई है।

ईशू केशरवानी (पत्रकार) ✍️


विज्ञापन :-



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप