46 पुड़िया स्मैक के साथ चाकघाट के दो युवक चढ़े प्रयागराज पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल

रीवा। मध्यप्रदेश सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज पुलिस को बीते दिवस नशे के सौदागरो को पकड़ने में सफलता मिली है... जहां खीरी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर व रात्रि चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 46 पुड़िया स्मैक (2.69 ग्राम) जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायलय से जेल भेज दिया गया है... पकड़े गए दोनो आरोपी दिलीप सोनी, मो. सादिक रीवा जिले के चाकघाट के रहने वाले है व दिलीप सोनी मूल रूप से थाना करछना प्रयागराज का रहने वाला है जो वर्तमान में चाकघाट निवास करता था... बता दे कि यूपी से एमपी विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स, टेबलेट के साथ-साथ स्मैक जैसे पदार्थों का बिक्री और परिवहन धड़ल्ले से जारी, जिले भर में तबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी यह अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है जिससे प्रतीत होता है कि कही न कहीं यह संरक्षण पर पल रहे है... आखिर इन सौदागरों पर है किसका संरक्षण यह बड़ा सवाल है, सूत्रों की मानें तो रीवा जिले के विभिन्न ग्रामो में जनता कर्प्यू (लॉकडाउन) के दौरान भी चोरी छिपे बेचे जा रहें उक्त मादक पदार्थ, नशे ...