संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

46 पुड़िया स्मैक के साथ चाकघाट के दो युवक चढ़े प्रयागराज पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल

चित्र
रीवा। मध्यप्रदेश सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज पुलिस को बीते दिवस नशे के सौदागरो को पकड़ने में सफलता मिली है... जहां खीरी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर व रात्रि चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 46 पुड़िया स्मैक (2.69 ग्राम) जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायलय से जेल भेज दिया गया है... पकड़े गए दोनो आरोपी दिलीप सोनी, मो. सादिक रीवा जिले के चाकघाट के रहने वाले है व दिलीप सोनी मूल रूप से थाना करछना प्रयागराज का रहने वाला है जो वर्तमान में चाकघाट निवास करता था... बता दे कि यूपी से एमपी विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स, टेबलेट के साथ-साथ स्मैक जैसे पदार्थों का बिक्री और परिवहन धड़ल्ले से जारी, जिले भर में तबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी यह अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है जिससे प्रतीत होता है कि कही न कहीं यह संरक्षण पर पल रहे है... आखिर इन सौदागरों पर है किसका संरक्षण यह बड़ा सवाल है, सूत्रों की मानें तो रीवा जिले के विभिन्न ग्रामो में जनता कर्प्यू (लॉकडाउन) के दौरान भी चोरी छिपे बेचे जा रहें उक्त मादक पदार्थ, नशे ...

हर व्यक्ति जागरूक होकर कोरोना से बचाव में करे सहयोग- कलेक्टर इलैयाराजा टी

चित्र
रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कोरोना संक्रमण से बचाव रोकथाम हेतु कहां कि बहुत ही अधिक आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलते समय अच्छे किस्‍म के मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। निश्चित अंतराल के बाद साबुन से हाथ धोते रहें। सेनेटाइजर का उपयोग करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। यदि परिवार के किसी सदस्य में सर्दी, खांसी, भूख न लगने, स्वाद एवं गंध का अनुभव न होने, सिरदर्द एवं लगातार बुखार के लक्षण दिखाई दें तो उसे परिवार के अन्य व्यक्तियों के संपर्क में न आने दें। फीवर क्लीनिक में जाकर कोरोना की जांच करायें। साथ ही पीड़ित व्यक्ति का बुखार उतारने के लिये पैरासिटामल गोली दें। उन्हें एंटीबॉयटिक गोली तथा मल्टीविटामिन दें। कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आने पर घबरायें नहीं। लगभग 90 प्रतिशत लोगों में सामान्य संक्रमण के लक्षण होते हैं जो होम आइसोलेशन में उपचार से पूरी तरह ठीक हो जाते हैं। होम आइसोलेशन में उपचार कराने वालों को भी नि:शुल्क दवायें दी जा रही हैं। हर व्यक्ति जागरूक होकर कोरोना से बचाव में सहयोग करे। सब के सहयोग से ही कोरोना से लड़ी जा रही जंग हम जीत पायें...

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चित्र
रीवा । चाकघाट थाना क्षेत्र के बघेड़ी में युवती की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है... पूरी घटना क्रम देर रात की बताई गई है जहां बीते शाम शौच के लिए घर से निकली युवती का घर के ही नजदीक 200 मीटर पर एक सुखे तालाब के किनारे आग लगी पैरा में अधजली लाश मिली है एवं नजदीक में युवती का चप्पल मोबाइल वगैरा भी बरामद किया है... मृतिका की पहचान चाकघाट वार्ड क्र.14 निवासी प्रीती हरिजन पिता पन्ना हरिजन उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है... सूचना पर पहुंची चाकघाट पुलिस द्वारा आज घंटो एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वायड की मदद से घटना के साक्ष्यों को एकत्रित करने में जुटी रही है... आपको बता दें कि मृतिका के पिता पन्नालाल हरिजन भाजपा से नगर परिषद चाकघाट के निवर्तमान पार्षद हैं जो लगातार 15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं... पन्नालाल हरिजन द्वारा बताया गया कि शाम करीब 7 बजे के करीब वह शौच के लिए गई हुई थी जब काफी देर तक घर वापस न आने पर तलाश शुरू हुई तो अधजली लाश मिली है व आगामी 1 मई को मृतिका का तिलक व 7 मई को शादी होनी थी आरोपियों को जल्द पकड़ने व कड़ी कार्यवाही की मांग करी है... आपको यह भी बता दे कि ...

फर्जी तरीके से फींगर प्रिंट लगवाकर खाते से 38 हजार रुपये किये पार, शिकायत पर संचालक ने 30 हजार रुपये लौटाएं, चाकघाट का मामला

चित्र
रीवा। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने व पैसों का सरलता से अदान-प्रदान करने हेतु जहां आधार और फिंगरप्रिंट के माध्यम से लोगों को काफी हद तक सुविधाएं मिल रही हैं... वहीं कुछ लोगों द्वारा इसका दुरुपयोग करते हुए फर्जी फिंगरप्रिंट लगवाकर ठगने का कार्य किया जा रहा है व आएं दिन इस प्रकार से कई घटनाएं सामने आ रही हैं... ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के चाकघाट में देखने को मिला है जहां यूनियन बैंक शाखा चाकघाट के ग्राहक मुद्रिका प्रसाद सेन पिता जगदीश प्रसाद सेन निवासी वार्ड क्र. 3 चाकघाट के साथ यह घटना घटित हुई है... पीड़ित मुद्रिका प्रसाद सेन द्वारा बताया गया कि बैंक के पास में ही कुछ व्यक्तियों द्वारा फिंगरप्रिंट के माध्यम से पैसा निकालने व जमा करने का कार्य किया जाता है एवं पीड़ित बच्चे की फीस जमा करने हेतु पैसे की आवश्यकता पड़ने पर वह 18 जनवरी को आधार व फिंगरप्रिंट के माध्यम से 5000 रुपये निकलवाने गया हुआ था जिस पर फिनो संचालक धीरेन्द्र मिश्रा ने धोखेबाजी कर खाते से 8000 रुपये निकाल लिया जिसकी जानकारी पीड़ित को नहीं थी... पीड़ित द्वारा आगे बताया गया कि वह चाकघाट में हेयर कटिंग की दुकान संचालित करता ...

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर त्योंथर SDM द्वारा तहसील मुख्यालय में खुली दुकान को किया सील

चित्र
रीवा। करोना संक्रमण के भयावाह स्थिति को रोकने के लिए रीवा कलेक्टर द्वारा लगाए गए 10 दिनों का जनता कर्प्यू (लॉकडाउन) का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है... त्योंथर तहसील मुख्यालय पचामा में किराना दुकान संचालित कर रहे एक दुकान को निरीक्षण के दौरान सील कर दिया गया है... बताया गया कि त्योंथर SDM संजीव पांडे टीम के साथ स्थिति का जायजा लेने हेतु भ्रमण पर निकले थे व पचामा में किराना दुकान खोलकर सामान बिक्री करते पाए गए किराना दुकान को मौके पर ही सील कर दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है, कार्यवाही के दौरान त्योंथर नगर परिषद CMO पूजा द्विवेदी, नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा, त्योंथर चौकी प्रभारी बीसी विश्वास सहित त्योंथर नगर परिषद का अमला एवं पुलिस बल मौके पर रहा मौजूद। विज्ञापन :-----------------------------

रीवा जिले में लगा 25 अप्रैल तक लॉकडाउन (जनता कर्प्यू ) इन सेवाओं पर रहेगी छूट

चित्र
विज्ञापन :-----------------------

वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने घर-घर पहुंचे त्योंथर एसडीएम संजीव पांडे, लापरवाही करने पर नगर परिषद चाकघाट के एक कर्मचारी को किया निलंबित व पांच को वेतन कटौती सहित कारण बताओ नोटिस जारी

चित्र
रीवा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते केशों के मद्देनजर वैक्सीनेशन कार्य में तेजी देखने को मिल रही है... वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने हेतु त्योंथर एसडीएम संजीव पांडे खुद टीम के साथ क्षेत्र पर निकल पड़े है और घर-घर जाकर कोरोना वायरस के बचाव हेतु शासन द्वारा लगाएं जा रहे टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है... एसडीएम संजीव पांडे द्वारा आज चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्र. 1,2,3,4,5 सहित विभिन्न वार्डो में नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा, सीएमओ पूजा द्विवेदी व अन्य लोगों के साथ घर-घर पहुंचकर लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने व लोगों को वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित किया है... वही चाकघाट बाजार में भी कोविड-19 का पालन करने हेतु व्यापारियों एवं आमनागरिकों से अपील की एवं बिना माक्स पहने व्यापारियों पर चलानी कार्यवाही की है... आपको बता दें कि नगरपरिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु घर-घर पहुंचे तो वैक्सीनेशन हेतु नगर परिषद के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी उनके कार्य के प्रति लापरवाही सामने आने पर राजकिशोर केशरवानी को निलंबित करते हुए पांच अन्य कर्मचारी सौर...

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चित्र
रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है, जहां नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को अंजाम है... मिली जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिग युवती सोहागी थाना क्षेत्र के सोनौरी चौकी क्षेत्र की बताई गई है जो चाकघाट विद्यालय पठन-पाठन हेतु आई हुई थी एवं लौटते समय ग्राम के ही परिचित नाबालिग युवक द्वारा बाइक से लिप्ट देते हुए बघेड़ी स्थित अन्य लोगों के साथ घटना को अंजाम दिया है... उक्त मामला 1 दिन पूर्व का बताया जा रहा है वहीं परिजनों को जानकारी होने पर बीते दिवस थाना पहुंचकर एफ.आई.आर दर्ज करवाई है... जानकारी यह भी सामने आ रही है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा टीम के साथ घटना में शामिल आरोपियों के यहां दबिस देते हुए तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है... फिलहाल घटना में एक अन्य फरार बताया जा रहा है फिलहाल आरोपियों से पूछताछ व आगे की कार्यवाही जारी है। विज्ञापन :---------------------------