लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर त्योंथर SDM द्वारा तहसील मुख्यालय में खुली दुकान को किया सील
रीवा। करोना संक्रमण के भयावाह स्थिति को रोकने के लिए रीवा कलेक्टर द्वारा लगाए गए 10 दिनों का जनता कर्प्यू (लॉकडाउन) का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है... त्योंथर तहसील मुख्यालय पचामा में किराना दुकान संचालित कर रहे एक दुकान को निरीक्षण के दौरान सील कर दिया गया है... बताया गया कि त्योंथर SDM संजीव पांडे टीम के साथ स्थिति का जायजा लेने हेतु भ्रमण पर निकले थे व पचामा में किराना दुकान खोलकर सामान बिक्री करते पाए गए किराना दुकान को मौके पर ही सील कर दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है, कार्यवाही के दौरान त्योंथर नगर परिषद CMO पूजा द्विवेदी, नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा, त्योंथर चौकी प्रभारी बीसी विश्वास सहित त्योंथर नगर परिषद का अमला एवं पुलिस बल मौके पर रहा मौजूद।
विज्ञापन :-----------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें