फर्जी तरीके से फींगर प्रिंट लगवाकर खाते से 38 हजार रुपये किये पार, शिकायत पर संचालक ने 30 हजार रुपये लौटाएं, चाकघाट का मामला
रीवा। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने व पैसों का सरलता से अदान-प्रदान करने हेतु जहां आधार और फिंगरप्रिंट के माध्यम से लोगों को काफी हद तक सुविधाएं मिल रही हैं... वहीं कुछ लोगों द्वारा इसका दुरुपयोग करते हुए फर्जी फिंगरप्रिंट लगवाकर ठगने का कार्य किया जा रहा है व आएं दिन इस प्रकार से कई घटनाएं सामने आ रही हैं... ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के चाकघाट में देखने को मिला है जहां यूनियन बैंक शाखा चाकघाट के ग्राहक मुद्रिका प्रसाद सेन पिता जगदीश प्रसाद सेन निवासी वार्ड क्र. 3 चाकघाट के साथ यह घटना घटित हुई है... पीड़ित मुद्रिका प्रसाद सेन द्वारा बताया गया कि बैंक के पास में ही कुछ व्यक्तियों द्वारा फिंगरप्रिंट के माध्यम से पैसा निकालने व जमा करने का कार्य किया जाता है एवं पीड़ित बच्चे की फीस जमा करने हेतु पैसे की आवश्यकता पड़ने पर वह 18 जनवरी को आधार व फिंगरप्रिंट के माध्यम से 5000 रुपये निकलवाने गया हुआ था जिस पर फिनो संचालक धीरेन्द्र मिश्रा ने धोखेबाजी कर खाते से 8000 रुपये निकाल लिया जिसकी जानकारी पीड़ित को नहीं थी... पीड़ित द्वारा आगे बताया गया कि वह चाकघाट में हेयर कटिंग की दुकान संचालित करता है एवं धीरेन्द्र मिश्रा मार्च माह में दो बार उसके दुकान पर हेयर कटिंग करवाने आया हुआ था एवं बैंक बैलेंस चेक करने के बहाने अलग-अलग दिनों में उसके खाते से क्रमश: दस हजार फिर पचीस हजार रुपये खाते से पार कर दिए था जिसकी भी जानकारी पीड़ित को नहीं थी... पीड़ित को ठगी की जानकारी उस समय हुई जब वह पैसों के लेन-देन हेतु हालही में बैंक पहुंचा तो उसके होश उड़ गए पता चला की उसके खाते में पैसे कम है... पीड़ित द्वारा बैंक से डाटा लेने उपरांत आधार और फिंगरप्रिंट के माध्यम से छल कर पैसे निकालने वाले उक्त व्यक्ति की पोल खुल गई और यूनियन बैक शाखा प्रबंधक से शिकायत करी तो फीनो संचालक द्वारा उसके खाते में तीस हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दिया है परंतु पीड़ित का कहना है कि फीनो संचालक द्वारा उसके खाते से 38 हजार रुपये की राशि ठगी की है व शेष राशि देने से मना किया जा रहा है जिसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से और थाना चाकघाट में आवेदन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग करी है... आपको बता दें कि त्योंथर क्षेत्र में विभिन्न जगहों में कोयिस्क सेंटर सहित अन्य माध्यमों से आधार और फिंगरप्रिंट के माध्यम से पैसे निकालने का कार्य किया जाता है और अशिक्षित लोगों के खाते से पैसे निकासी व जमा करने पर जमकर ठगी करने का कार्य किया जा रहा है... पीड़ित मुद्रिका प्रसाद सेन द्वारा जिन व्यक्तियों पर आरोप लगाया गया है वह पैसे के लेनदेन पर रसीद उपलब्ध नहीं करवाते हैं व ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने हेतु अधिकृत हुए हैं परंतु सांठगांठ कर बैंक के पास में ही अपना अड्डा जमाए हुए हैं और लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मामले पर यूनियन बैंक शाखा चाकघाट के प्रबंधक प्रमीत रंजन का कहना है धीरेन्द्र मिश्रा के खिलाफ कई शिकायते प्राप्त हुई है फिनो के अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर उसे बाहर कर दिया गया है आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी।
विज्ञापन :----------------------------
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें