वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने घर-घर पहुंचे त्योंथर एसडीएम संजीव पांडे, लापरवाही करने पर नगर परिषद चाकघाट के एक कर्मचारी को किया निलंबित व पांच को वेतन कटौती सहित कारण बताओ नोटिस जारी
रीवा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते केशों के मद्देनजर वैक्सीनेशन कार्य में तेजी देखने को मिल रही है... वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने हेतु त्योंथर एसडीएम संजीव पांडे खुद टीम के साथ क्षेत्र पर निकल पड़े है और घर-घर जाकर कोरोना वायरस के बचाव हेतु शासन द्वारा लगाएं जा रहे टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है... एसडीएम संजीव पांडे द्वारा आज चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्र. 1,2,3,4,5 सहित विभिन्न वार्डो में नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा, सीएमओ पूजा द्विवेदी व अन्य लोगों के साथ घर-घर पहुंचकर लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने व लोगों को वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित किया है... वही चाकघाट बाजार में भी कोविड-19 का पालन करने हेतु व्यापारियों एवं आमनागरिकों से अपील की एवं बिना माक्स पहने व्यापारियों पर चलानी कार्यवाही की है... आपको बता दें कि नगरपरिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु घर-घर पहुंचे तो वैक्सीनेशन हेतु नगर परिषद के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी उनके कार्य के प्रति लापरवाही सामने आने पर राजकिशोर केशरवानी को निलंबित करते हुए पांच अन्य कर्मचारी सौरभ सिंह, भैयालाल मांझी, दयाशंकर केशरवानी, मोहित लाल केवट, आशोक कुमार यादव को 2 दिन का वेतन कटौती करने एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया है... बताते चलें कि नगर परिषद चाकघाट अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है वही लापरवाही के कारण ही नगर की जनता विभिन्न मूलभूत समस्याओं से जूझ रही हैं एवं इस कार्यवाही के बाद नगर परिषद में हड़कंप मचा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें