अपात्र लोगों की भीड़, पात्र योजनाओं से हो रहे वंचित

रीवा। जिले के विभिन्न नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शासन के पहल पर कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ मापदंडों के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को दिलाना शासन का मुख्य उद्देश्य है। लेकिन संचालित विभिन्न योजनाओं में अपात्र लोगों की बाढ़ सी आ गई है। जिसकी वजह से मुख्य पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो रहा है अथवा वह योजना का लाभ लंबे अंतराल के पश्चात पा रहा है। बता दें कि यह स्थिति जिले के कई कार्यालय की बनी हुई है जिस पर सख्ती की आवश्यकता है। बताया जाता है कि शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना पेंशन, खाद्यान्न, संबल, आवास, आयुष्मान, सहायता राशि सहित अन्य योजनाओं में निचले स्तर पर काफी गड़बड़ियां है। जिसकी वजह से अपात्र लोग प्रथम पंक्ति में खड़े हैं जबकि पात्र व्यक्त पीछे हो जाता है। फिलहाल ऐसी गड़बड़ियां के रोकथाम को लेकर क्या रूपरेखा और तैयारियां नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के कार्यालय में की गई है यह अस्पष्ट है। बताया जाता है कि पात्र व्यक्ति अगर योजना का लाभ लेना भी चाहे तो उसके सामने समस्याओं का अंबार खड़ा कर देते है। हितग्राहियों की माने तो कभी योजना का साइट बंद होना कहां जाता है, कभी ऑफलाइन सुविधा नहीं है जाओं ऑनलाइन करों, सर्वर नहीं है, ऊपर कार्यवाही प्रकिया में है ऐसा कहकर पल्ला झाड़ लेते है। वहीं अपात्र व्यक्तियों को पात्र बनाने में वेरिफिकेशन के दौरान भी बड़ी गड़बड़ियां सामने आ रही है।


विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप