त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

रीवा। त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है व घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है... यह पूरी घटना सोहागी थाना क्षेत्र के मझगवां मढैया टोला की बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते शाम रात्रि बंद कमरे में 22 वर्षीय निराशा बुनकर द्वारा अपने दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे 2वर्षीय आशमी बुनकर व 4माह की रेशमी बुनकर का रस्सी से गला घोट कर माँ ने खुद फांसी के फंदे पर झूल गई है... वहीं सूचना पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला द्वारा मौका मुआयना कर आज एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना के कारणों का पता लगा रही है... फिलहाल सोहागी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पीएम हेतु त्योंथर के सिविल अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।




विज्ञापन :----------------------


टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप