त्योंथर एसडीएम को हटाएं जाने अधिवक्ता संघ ने की मांग, अभद्रता का लगाया आरोप
रीवा- जिले के त्योंथर में इन दिनों एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच जंग छिड़ गया है। अधिवक्ताओं ने रीवा कलेक्टर को पत्र लिखते हुए वर्तमान एसडीएम संजय जैन को हटाए जाने की मांग कर डाली है और ऐसा नहीं होने पर कार्य का बहिष्कार प्रदर्शन की चेतावनी दी है। दरअसल पूरा मामला 19 जुलाई का है जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता राजेंद्र गौतम द्वारा एसडीएम कार्यालय परिसर में पैरवी के दौरान अभद्रता पूर्वक व्यवहार किए जाने आरोप लगाया था।
अब पूरे अधिवक्ता संघ ने एसडीएम संजय जैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विभिन्न अव्यवस्थाओं को लेकर रीवा कलेक्टर को पत्र लिखते हुए वर्तमान एसडीएम को हटाए जाने की मांग हुई है। पत्र में अधिवक्ताओं ने यह भी कहा है कि एसडीएम मुख्यालय से बाहर रहकर प्रतिदिन आवागमन कर रहे हैं एवं समय पर न्याय नहीं मिलने सहित अन्य आरोप हैं। वहीं एसडीएम संजय जैन द्वारा पूरे मामले पर आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि ग्राम महेवा के बंटवारे का प्रकरण 15 जुलाई को प्राप्त हुआ था जिसमें नियम अनुसार ही कार्यवाही चल रही थी एवं गलत कार्य हेतु अनावश्यक रूप से दबाव बनाया जा रहा है। अभद्रता को लेकर लगाया गया आरोप पूरी तरह से बे बुनियाद है, उक्त समय में काफी संख्या पर लोग मौजूद थे। आरोपों की पुष्टि करवाई जा सकती है व उनके द्वारा कहा गया कि 5 वर्षीय बच्ची का उपचार रीवा में थेरेपी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से चल रहा है इसलिये रीवा से आवागमन करना उनकी एक मजबूरी थी। कार्यालय में पक्ष-विपक्ष सभी के बातों को सुनकर नियम अनुसार कार्यवाही करने एसडीएम संजय जैन द्वारा दावा किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें