एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल त्योंथर का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम, दी बधाई

रीवा- एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं का गत दिवस परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिले के कई छात्र-छात्राओं ने प्रदेश एवं जिला स्तर पर अपना परचम लहराया है। इसके साथ ही विद्यालय, परिवार, क्षेत्र का नाम रोशन कर सबको गौरवांवित करने वाला पल दिया। इसी कड़ी में त्योंथर सिविल अस्पताल मार्ग में संचालित एमपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण रहे हैं। बता दें कि कक्षा 10वीं में तेजस सिंह 95.6%, राजेश्वर यादव 95.4%, गौरव सोनकर 94.02%, सुधांशु शुक्ला 92.6%, जान्हवी गुप्ता 92.4%, अनुराग गुप्ता 90.8%, श्रेया शुक्ला 90%,  कक्षा 12वीं में कुशाग्र पांडे द्वारा 87.6%, सृष्टि शुक्ला 87%, संध्या शुक्ला 86%, सत्येंद्र यादव80.4%, कक्षा 8वीं में उवैद खान 94%, अहम नामदेव 93%, अरनव यादव 92.5%, कोमल शुक्ला 91.5 प्रतिशत, शिवांगी पांडे 91.16%, प्रिया तिवारी 90.88 प्रतिशत, कक्षा 5वीं में किरन पांडे 90%, मानसी सिंह 88%, अयान खान 86%, कशिष गौतम 86%, सन्वि पांडे 85.5% अंक हासिल किया। इसी प्रकार से कई अन्य छात्र-छात्राएं हैं जिनके द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त किया गया है। परीक्षा परिणाम सामने आने के पश्चात विद्यालय के संचालक अभयनाथ श्रीवास्तव, डायरेक्टर साजू एस सहित शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए आगे अधिक प्रयास परिश्रम और अच्छे अंक प्राप्त करने को लेकर प्रेरित किया गया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत संतोष जनक सामने आने से छात्र-छात्राओं में भी खुशी हर्ष देखा गया है।











टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप