यात्रियों से वसूला जा रहा मनमाना किराया, कार्यवाही का नहीं कोई भय

रीवा से चाकघाट सहित विभिन्न रूटों में दौड़ने वाली बसों में लगातार अव्यवस्थाएं बनी हुई है। यात्रियों से अभद्रता के साथ ही मनमाना किराया वसूला जा रहा है। वही बसों में भी विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं निर्मित हैं। बसों में क्षमता से अत्यधिक यात्रियों को बैठाने के साथ-साथ अन्य गाइडलाइनों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। बता दें कि एक रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्रियों से शुल्क वसूलने हेतु बस संचालकों को आदेशित किया गया है। इसके बावजूद रीवा से चाकघाट 80 किलोमीटर की यात्रा पर डेढ़ सौ रुपए अथवा अधिक की राशि वसूली हो रही है। आरटीओ के अधिकारियों द्वारा वाहनों पर कार्यवाही का दावा कर रहे हैं परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है और यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गड़बड़ियों पर पर्दा डालने हेतु 500 से 1000 के बीच में बसों पर चालानी कार्यवाही कर जिम्मेदार रजिस्टर मेंटेन कर रहे हैं। जिसकी वजह से बस संचालकों में कार्यवाही को लेकर कोई भी भय नहीं है। अगर सचमुच इन गड़बड़ियों पर जिला प्रशासन नियंत्रण लाना चाहता है तो गुप्त रूप से स्वयं यात्रा कर स्थिति से रूबरू हो सकता हैं। वहीं बसों में किराया सूची चस्पा नहीं होने की वजह से यात्रियों के साथ विवाद की भी स्थिति निर्मित होती है। बसों में उपलब्ध होने वाले शुल्क रसीद भी पूरी तरह से फर्जी थमाया जा रहा, जिसमें वसूले गए राशि और बस के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होती है।


विज्ञापन :- 





टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप