किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न उत्पादन का महत्व, किया जागरूक

रीवा जिले सहित त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक द्वारा गांव-गांव पहुंचकर प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न उत्पादन को लेकर जन जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जहां पैदल मार्च व नुक्कड़ सभा के माध्यम से प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न उत्पादन को बढ़ावा देने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। बता दे कि 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक चल रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत पार्टी के दिशा निर्देशों पर उक्त अभियान चल रहा है। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक के नेतृत्व में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ किसानों क्षेत्रीय लोगों के बीच में पहुंचकर प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न (मोटे अनाज) के महत्त्व एवं फायदे को बताया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान भी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं। अभियान के अंतर्गत प्राकृतिक रूप से खेती के विभिन्न प्रकार और मोटे अनाज श्री अन्न के उत्पादन के पश्चात कम लागत पर मिलने वाले फायदे, विभिन्न देशों में निर्यात, श्री अन्न के उत्पादन एवं सेवन से बीमारियों में लाभदायक सहित अन्य जानकारियां प्रदान की गई है। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला मंत्री यशवर्धन सिंह, जिला शोध एवं नीत संयोजक उद्धव सिंह, जिला मंत्री पीयूष द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मतगेन्द्र पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष गढ़ी समीर सिंह, अखिलेंद्र प्रताप सिंह, अनुपम उपाध्याय, बृजेश तिवारी, अनीश मिश्रा सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति रही है।




विज्ञापन :-



टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप