हाईवे की सर्विस लाइनों पर जिम्मेदारों की अनदेखी, खानापूर्ति से जनता त्रस्त

रीवा- त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट नेशनल हाईवे-30 के विभिन्न हिस्सों में लगातार अव्यवस्थाएं निर्मित है। जहां आवागमन के दौरान क्षेत्र की जनता जनार्दन जिम्मेदारों को कोसते हुए भी नजर आते हैं। चाकघाट बघेड़ी हाईवे की सर्विस लाइनों एवं नालियों में साफ-सफाई का अभाव होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बता दे कि बारिश के दौरान हाईवे की मिट्टियों पर लगातार कटान हो रहा है जिसकी वजह से सर्विस लाइन की सड़कें मिट्टियों से ढकती हुई नजर आ रही है व कीचड़ भी निर्मित हो रहा है। निर्माण किए गए नालियों में कुछ जगहों की स्थिति इस प्रकार है कि कूड़े कचरे से पट चुकी है। हाईवे की खराब स्ट्रीट लाइटों की स्थिति जस की तस बनी हुई है एवं हाईवे में कंकड़ मिट्टियां का ढेर लगा हुआ है। आएं दिन सड़क हादसों के बावजूद हाईवे पर अव्यवस्थाएं निर्मित है। लोगों का कहना है कि इस अव्यवस्था पर ठेकेदार के साथ- साथ एमपीआरडीसी के अधिकारी भी दोषी है जो अव्यवस्था पर सुधार हेतु मॉनिटरिंग नहीं कर पा रहें है। आरोप है कि सिर्फ थोड़ी बहुत पेंटिंग, भूले भटकें साफ-सफाई, सड़कों पर चपटी लगाकर खानापूर्ति हो रही है और जनता जनार्दन की आंखों में धूल झोका जा रहा है।




विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप