चाकघाट में होली पर्व के प्रथम दिन विभिन्न जगहों में दिखी धूम, लोगों में रहा भारी उत्साह
रीवा- चाकघाट नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में आज होली पर्व का प्रथम दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां चाकघाट बाजार चौराहा सहित विभिन्न जगहों में डीजे साउंड के बीच लोग झूमते हुए नजर आए। रंगों के इस त्यौहार में बच्चों में भी भारी उत्साह देखा गया जिनके द्वारा पिचकारियों के माध्यम से रंगों का प्रेम आने-जाने वालों पर बिखेरते रहे। बता दे कि 7 मार्च को विधायक श्यामलाल द्विवेदी की उपस्थिति पर चाकघाट नगर के प्रमुख बाजार चौराहे में प्रतिवर्ष की भांति होलिका दहन का आयोजन हुआ था इस दौरान नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे है। वही कल 9 मार्च को होली मिलन समारोह के साथ कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व्यापारियों द्वारा पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण में रखा गया है। व्यवस्थाओं को बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनभर विभिन्न मार्गों में मॉनिटरिंग की जा रही है जहां किसी भी प्रकार से विवाद एवं अन्य गतिविधियां उत्पन्न ना होने व शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न होने की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा दी गई है। वही आगे भी सहयोग की अपेक्षा करते हुई प्रेम भावना के साथ होली पर्व मनाने थाना प्रभारी द्वारा अपील की गई है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें