मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री से मिले जिला महासचिव ग्रामीण अरुण मिश्रा, क्या विधानसभा की कर रहे तैयारी
रीवा। एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व विधानसभा क्षेत्र में राजनीति को लेकर लगातार गर्माहट आ रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के साथ- साथ दिल्ली एवं भोपाल में सक्रियता बढ़ा रहे हैं। चुनाव को लेकर पार्टी से टिकट प्राप्त करने हेतु भी जमकर दावेदारी की जा रही। इसी कड़ी में रीवा कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव ग्रामीण अरुण मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से गत दिवस मुलाकात की है। दावा किया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव विधानसभा 70 त्योंथर में कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया जा रहा है। परन्तु दावेदारी को लेकर अभी तक अरुण मिश्रा द्वारा किसी भी प्रकार से जानकारी साझा नहीं की गई है। जहां समय की प्रतीक्षा क्षेत्र की जनता जनार्दन को करनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार अरुण मिश्रा लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वही इस बार कई कार्यकर्ता चुनाव का सपना लेकर टिकट का प्रयास कर रहे हैं।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें