चाकघाट में बेसहारा गोवंश के रखरखाव हेतु अस्थाई बाड़ा निर्माण की बनी सहमति, श्री राम कथा एवं गौ महिमा से लोग हुए प्रेरित

रीवा। त्योंथर के चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बेसहारा गौवंशों के रखरखाव हेतु अस्थाई रूप से बड़ा निर्माण हेतु सहमति बनाई गई है। जहां अस्थाई बाड़े में खर्च होने वाले धन की पूरी जिम्मेदारी नगरवासियों के सहयोग से पूर्ण होगा। उक्त सहमति एक सामूहिक चर्चा के दौरान पूज्य महंत भरत शरण जी महाराज एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कौशलेश तिवारी (तिवारी लाल), नगर परिषद अध्यक्ष विभव जायसवाल, श्रीरामलीला एवं धर्मादा कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल केशरवानी, विंध्य किसान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौसेवक डॉक्टर रोहित तिवारी, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सतीश गुप्ता, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय केशरवानी, गौसेवक कृष्ण कुमार केसरवानी, अरुण मिश्रा, चिंटू केशरवानी, चुन्नू सिंह, दुर्गेश द्विवेदी सहित अन्य सामाजिक लोगों की उपस्थिति पर हुई है। वहीं अस्थाई बाड़े का निर्माण पूर्व में टोल प्लाजा निर्माण हेतु चिन्हित किए गए स्थल टीन सेट के नीचे संचालित होगा जो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आता है। जहां सिर्फ नगर परिषद क्षेत्र के बेसहारा गौवंश के भोजन, रखरखाव, उपचार जैसी पूरी व्यवस्था बनाई जाएगी। बता दे कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में बेसहारा गोवंश की समुचित व्यवस्था हेतु कोई भी विकल्प शेष नहीं बचा हुआ है। दूसरी ओर हाईवे के साथ-साथ नगर की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में बेसहारा गोवंश एकत्रित होने से आवागमन बाधित होता है व सड़क दुर्घटनाओं में लोग चोटिल हो रहे हैं अथवा गौवंश की भी मृत्यु हो रही है। नगर में इन दिनों पूज्य महंत भरण शरण जी महाराज के मधुर वाणी से श्री राम कथा व गौ महिमा का संचालन हो रहा है जिससे प्रेरित होकर उक्त जिम्मेदारी को लेकर सामूहिक चर्चा हुई है। इस दौरान पूज्य महंत भरत शरण जी महाराज द्वारा भी प्रतिवर्ष अस्थाई बाड़े में खर्च होने वाले राशि पर 51 हजार रूपये सहयोग का अश्वासन दिया है।




विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

मुख्य एवं लोकप्रिय पोस्ट

त्योंथर के सोहागी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक हफ्ते पूर्व हुई थी उक्त युवक की शादी मिला सुसाइड नोट

चाकघाट थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर, नाबालिग युवती के साथ नाबालिग युवकों ने रेप की घटना को दिया अंजाम

चाकघाट के बघेड़ी में युवती की मिली अधजली लाश, 7 मई को होनी थी शादी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

त्योंथर के नेशनल हाइवे-30 सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन के करीब हुए घायल

त्योंथर से इस वक्त की बड़ी खबर जहां दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने के बाद माँ ने भी लगाई फांसी, घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

चाकघाट के अमांव में सड़क किनारे मिली 25 वर्षीय युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप